इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इस दौरान युवा सितारे शिवम दुबे ने दमदार पारी खेली और मैच में छा गए. हालांकि, शिवम दुबे अपनी फिफ्टी पूरी करने से चूक गए.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शुरुआत से ही धमाका करना शुरू कर दिया. अपनी पारी में शिवम दुबे ने 30 बॉल खेलीं और 49 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए और दो बड़े छक्के भी जमाए. शिवम दुबे का स्ट्राइक रेट 163.33 का रहा.
शिवम दुबे जब 49 रन के स्कोर पर आउट हुए, तब विरोधी टीम ने भी उन्हें शाबाशी दी. आवेश खान ने पहले शिवम दुबे का विकेट लिया, उसके बाद जब वह वापस जा रहे थे तब उनकी पीठ भी थपथपाई.
शिवम दुबे को मिले थे चार करोड़ रुपये
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को चार करोड़ रुपये में खरीदा था. शिवम दुबे ने अभी तक आईपीएल में 26 मैच खेले हैं, इनमें वह सिर्फ 451 रन ही बना पाए हैं और एक फिफ्टी जड़ी है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस मैच में कई धमाकेदार पारी देखने को मिलीं. ओपनर रॉबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. तो मोईन अली ने भी 22 बॉल में 35 रनों की पारी खेली. अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 6 बॉल में 16 रन बनाकर मैच को हाई पर फिनिश किया.