Shoaib Akhtar on Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी.
इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आरसीबी स्टार विराट कोहली पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं विराट कोहली को इससे ज्यादा गिरता नहीं देख सकता हूं. आज उन्हें दुनिया को बताना हो कि विराट कोहली कौन है.
'मैं चाहता हूं कि कोहली मैच विनिंग पारी खेलें'
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'मेरा दिल कहता है कि आज विराट कोहली अपना शो करे. आज वो यहां से टीम को लेकर चले. मैं और इससे ज्यादा उनको गिरते नहीं देख सकता. ये मेरे दिल की ख्वाहिश है. वही आज मैच में देखने लायक होंगे. मैं चाहता हूं कि वो मैच विनिंग पारी खेलें. आरसीबी को पार लगा जाएं. मैं उनको खुश देखना चाहता हूं. '
अख्तर ने कहा, 'कोहली ग्रेट प्लेयर है. उसे बेवजह लोग ट्रोल करते हैं. आज घबराना नहीं है, मैदान में जाकर इनको वो फेंटा लगाना है, वो फेंटा लगाना है कि बता देना है सामने वाली टीम को कि विराट कोहली कौन है.'
दिनेश कार्तिक बड़ा तगड़ा प्लेयर है: अख्तर
आरसीबी के लिए आज मैदान में विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक भी उतरेंगे. वह टीम के बेस्ट फिनिशर बन गए हैं. ऐसे में अख्तर ने कार्तिक को लेकर कहा, 'दिनेश कार्तिक मेरे साथ का है. बड़ा तगड़ा प्लेयर है. एक और बहादुरी की मिसाल है. उनकी पर्सनल लाइफ में काफी विवाद रहे. उसके बाद उन्होंने वापसी की और शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.'
कोहली इस सीजन में तीन बार गोल्डन डक पर आउट
विराट कोहली ने अब तक इस सीजन में 15 मैच खेले, जिसमें 23.86 की औसत से 334 रन ही बनाए हैं. कोहली सिर्फ दो फिफ्टी लगा सके हैं. IPL 2022 सीजन में कोहली तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. जबकि विराट ने IPL करियर में अब तक कुल 222 मैच खेले, जिसमें 36.36 की औसत से 6617 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाए.