पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ गया. शोएब अख्तर ने ट्वीट कर सचिन को बधाई दी, तो पाकिस्तानी एक्टर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बर्थडे पर कोई ट्वीट नहीं किया था.
पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी. शान शाहिद खुले तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने ही शोएब अख्तर को इमरान खान के जन्मदिन पर बधाई ना देने के लिए तंज कसा.
पाकिस्तान के बेहतरीन बॉलर्स में शामिल शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन (24 अप्रैल) को ट्वीट किया कि हैप्पी बर्थडे सचिन, उम्मीद है आपका दिन बढ़िया जाएगा. शोएब अख्तर के इसी ट्वीट पर पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने जवाब दिया.
Wah bhai inki to yaad hai .. @ImranKhanPTI ki 5 th October ko birthday thee 2021 main .. ek bhi message nahi apkay twitter account per .. bhai ?
— Shaan Shahid (@mshaanshahid) April 24, 2022
शान शाहिद ने लिखा कि वाह भाई, इनका तो याद है. इमरान खान का 5 अक्टूबर को जन्मदिन था 2021 में.. एक भी मैसेज नहीं है आपके ट्विटर अकाउंट पर. भाई. शान के इस ट्वीट पर शोएब अख्तर ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने काफी जवाब दिए हैं.
कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा कि क्या ये आईसीसी की रूलबुक में लिखा है कि इमरान खान को जन्मदिन की बधाई देना जरूरी है, जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि इतना तो इमरान को दिक्कत नहीं हो रही है जितना आपको हो रही है. बता दें कि अपने करियर में शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है, दोनों कई बार आमने-सामने आए हैं. लेकिन मैदान के बाहर दोनों की दोस्ती भी चर्चा का विषय रही है.
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मनाया है. वह इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में बिज़ी हैं, सचिन मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और टीम के मेंटर हैं.