scorecardresearch
 

IPL 2022 GT Vs LSG: शुभमन गिल का हैरान करने वाला कैच, 20 गज तक उल्टा दौड़े, फिर लगा दी छलांग

गुजरात सुपर जायंट्स के शुभमन गिल ने आईपीएल 2022 में अबतक का बेहतरीन कैच पकड़ा है. गुजरात और लखनऊ के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया, जिसकी जबरदस्त शुरुआत हुई.

Advertisement
X
Shubhman Gill Catch (@IPL)
Shubhman Gill Catch (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स की आईपीएल में ज़बरदस्त शुरुआत
  • शुभमन गिल ने पकड़ा अबतक का सबसे बेहतरीन कैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स की शानदार शुरुआत हुई है. सोमवार को पहली बार गुजरात की टीम लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी और टीम ने आते ही परचम लहरा दिया. गुजरात के सामने लखनऊ की हालत खराब दिखी, इस बीच गुजरात टाइटन्स (GT) के स्टार प्लेयर शुभमन गिल ने कमाल का कैच पकड़ा. 

Advertisement

लखनऊ (LSG) की पारी का जब चौथा ओवर चल रहा था, तब वरुण एरोन की बॉल पर इवन लुईस ने हवाई शॉट खेला. बॉल लेग साइड में गई और 30 गज के सर्कल में खड़े शुभमन गिल ने दौड़ लगानी शुरू कर दी. शुभमन गिल से बॉल काफी दूर थी, वह उल्टा दौड़ रहे थे और करीब 20 गज तक दौड़ने के बाद उन्होंने छलांग लगा दी. शुभमन ने इस शानदार कैच को बड़ी आसानी से लपक लिया. 

अभी आईपीएल के चार ही मैच खेले गए हैं, लेकिन इस कैच को अगर कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहें तो गलत नहीं होगा. क्योंकि ऐसा कैच काफी कम ही देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर भी फैन्स इस कैच को देखकर हैरान रह गए तो कमेंट्री कर दिग्गजों का भी यही रिएक्शन रहा. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की. पावरप्ले के भीतर ही गुजरात ने लखनऊ के चार विकेट गिरा दिए थे. मोहम्मद शमी की आग उगलती बॉल के सामने लखनऊ की टीम पानी मांगती नज़र आई. पावरप्ले में ही केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस और मनीष पांडे OUT हो गए.  

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकि फर्ग्युसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुश बदौनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि विश्वोई, आवेश खान 

 

Advertisement
Advertisement