scorecardresearch
 

IPL 2022: 'एक सिंगल लें और...', उमरान मलिक से बचने के लिए सुनील गावस्कर ने दिया दिलचस्प सुझाव

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उमरान ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान दो मौकों पर 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली.

Advertisement
X
उमरान मलिक (@IPL)
उमरान मलिक (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शानदार फॉर्म में चल रहे उमरान मलिक
  • फेंक चुके हैं इस सीजन की फास्टेस्ट बॉल

उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अपनी रफ्तार वाली गेंदों से आग उगल रहे हैं.. इस दौरान उमरान की तेज गेंदों का सामना करने में मंझे हुए बल्लेबाजों को भी तकलीफ आ रही है. अब तक उमरान ने नौ मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं, जिसमें गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट भी शामिल रहे.

Advertisement

क्रिकेट विश्लेषकों के मुताबिक उमरान मलिक जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं. अब महान बल्लेबाज एवं कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने उमरान मलिक के कहर से बचने के लिए बल्लेबाजों को एक मजेदार सलाह दी है. गावस्कर का मानना है कि उमरान मलिक की गेंद पर बल्लेबाज को सिंगल लेकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चला जाना चाहिए.

गावस्कर ने कही ये बात

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'एक सिंगल लें और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जाएं. उसे अपने स्टंप मत दिखाओ. तीनों स्टंप को ढक कर बैटिंग करें, ताकि जब वह गेंदबाजी करने के लिए दौड़े तो उसे यह ना देखने को मिले कि ऑफ स्टंप कहां है, लेग स्टंप कहां है.'

सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया का पार्ट रह चुके हैं. वह पिछले सीजन टी. नटराजन के चोटिल होने के बाद सनराइजर्स टीम से जुड़े थे, जहां उन्हें 3 मैच खेलने का मौका मिला था. इस सीजन उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अबतक सभी मुकाबलों में भाग लिया है.

Advertisement

उमरान ने चटकाए 15 विकेट

आईपीएल 2022 में उमरान मलिक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उमरान मलिक ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान दो मौकों पर 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. उमरान मौजूदा आईपीएल सीजन में 9 मुकाबलों में 19.13 के एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है.


 

Advertisement
Advertisement