scorecardresearch
 

Sunil Gavaskar Kohinoor IPL 2022: जब लाइव मैच में ब्रिटिश कमेंटेटर से बोले सुनील गावस्कर, ‘अपनी सरकार से कहिए हमारा कोहिनूर लौटा दें’

दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और ब्रिटिश कमेंटेटर एलेन विल्किन्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान हुई दिलचस्प बात सुर्खियां बटोर रही है. लखनऊ और राजस्थान के मैच के दौरान दोनों बहुचर्चित कोहिनूर हीरे को लेकर बात हुई.

Advertisement
X
Sunil gavaskar, Alan Wilkins
Sunil gavaskar, Alan Wilkins
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच
  • सुनील गावस्कर और साथी कमेंटेटर में हुई कोहिनूर पर बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार (10 अप्रैल) की शाम को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, दोनों टीमों में संघर्ष जारी है लेकिन इस बीच कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर छा गया है. भारत के लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए ब्रिटिश कमेंटेटर के सामने कोहिनूर का मसला छेड़ दिया.

सुनील गावस्कर ने साथी कमेंटेटर एलेन विल्किन्स से कहा कि अगर उनका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है तो क्या हमारा कोहिनूर वापस आ सकता है. जिसके बाद दोनों ने ठहाके लगाए. ये पूरी बातचीत क्या है, ज़रा एक बार समझिए..

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त मुंबई के मरीन ड्राइव का नज़ारा स्क्रीन पर दिखाया गया. मरीन ड्राइव को क्वीन्स नेकलेस भी कहा जाता है, क्योंकि रात को जिस तरह से वहां लाइट जलती है और रोशनी होती है वो किसी डायमंड की तरह चमकता हुआ दिखाई पड़ता है.

Advertisement

जब स्क्रीन पर ये दिखाया गया तब सुनील गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, क्वीन्स नेकलेस विल्किन्स. हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतज़ार कर रहे हैं.’ जिस पर एलेन ने कहा कि मैं सोच ही रहा था कि ये बात आ रही है. सुनील गावस्कर ने इसके बाद एलेन विल्किन्स से कहा कि अगर आपका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है, तो उनसे कहिए कि हमारा कोहिनूर हीरा हमें लौटा दें. 

आपको बता दें कि एलेन विल्किन्स की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स कमेंटेटर्स में होती है, वह लगातार आईपीएल में हिस्सा लेते हैं और अन्य बड़े इवेंट्स में भी नज़र आते हैं. एलेन विल्किन्स ब्रिटिश नागरिक हैं और 100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. 

कोहिनूर हीरे को लेकर भारत में अक्सर चर्चा होती रहती है. कहा जाता है कि अंग्रेज़ों ने जब भारत पर राज किया तब उन्होंने इस हीरे को हथिया लिया. अभी यह हीरा ब्रिटेन के राजशाही परिवार के पास ही है. हीरे का अधिकार क्वीन एलिज़ाबेथ के पास ही है.    

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement