scorecardresearch
 

IPL 2022: सुनील नरेन ने बनाई श्रेयस अय्यर की हजामत, कप्तान बोले- यही हैं टीम के असली बार्बर

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. बतौर केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर का यह पहला मैच होगा...

Advertisement
X
Sunil narine & Shreyas iyer (Instagram)
Sunil narine & Shreyas iyer (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन का आगाज आज से
  • चेन्नई और कोलकाता के बीच पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज आज (26 मार्च) से होना है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले बार की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस घमासान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement

मैच से पहले कोलकाता टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर हजामत (शेविंग) बनाते हुए नजर आए. उनकी यह हजामत किसी और ने नहीं बल्कि, टीम के ही स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने बनाई. श्रेयस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका वीडियो भी शेयर किया और नरेन को टीम का आधिकारिक तौर पर असली बार्बर बताया.

श्रेयस ने सुनील के बताया प्रोफेशनल बार्बर

दरअसल, वीडियो में वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर सुनील नरेन कप्तान श्रेयस अय्यर की बियर्ड (दाढ़ी) सेट करते हुए दिख रहे हैं. वे यह काम ट्रिमर (मशीन) से कर रहे हैं. इसी दौरान श्रेयस अय्यर ने वीडियो में कहा- बार्बर (नाई) सुनील के साथ, मेरी टीम के प्रोफेशनल बार्बर हैं. यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट है.

Sunil narine & Shreyas iyer

केकेआर ने श्रेयस को 12.25 करोड़ में खरीदा

श्रेयस अय्यर पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे. इस बार उन्होंने खुद ही टीम से अलग होना बेहतर समझा और फिर मेगा ऑक्शन में शामिल हुए. यहां कोलकाता फ्रेंचाइजी ने श्रेयस पर 12.25 करोड़ रुपए का दाव लगाया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया. साथ ही टीम का नया कप्तान भी बना दिया.

Advertisement

पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन केकेआर की कप्तानी संभाल रहे थे. वहीं, स्टार स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही मजबूती देते नजर आते हैं. उन्होंने केकेआर टीम के लिए ओपनिंग भी की है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण सीवी (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), एरोन फिंच (2 करोड़)
ऑलराउंडर- पैट कमिंस (7.25 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अनुकुल रॉय (20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), अमन हकीम खान (20 लाख)
गेंदबाज- रासिक डार (20ल लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), टिम साउदी (1.5 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी).

 

Advertisement
Advertisement