scorecardresearch
 

Sunil Narine, IPL 2022: सुनील नरेन का IPL में बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर बने

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अब तक आईपीएल में कुल 145 मैच खेले, जिसमें 151 विकेट झटके हैं. साथ ही उन्होंने कुल 1003 रन भी बनाए हैं...

Advertisement
X
Andre Russell and Sunil Narine (Twitter)
Andre Russell and Sunil Narine (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील नरेन ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
  • इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने ही यह रिकॉर्ड बनाया

Sunil Narine, KKR vs LSG IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें आमने-सामने आईं. यह मैच एकतरफा रहा, जिसमें लखनऊ टीम ने 75 रनों से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की.

Advertisement

ऑलराउंडर सुनील नरेन ने मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अपने प्रदर्शन के साथ आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड बना अपने नाम कर लिया है.

नरेन इस रिकॉर्ड के मामले में दूसरे खिलाड़ी

सुनील नरेन ने लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले बॉलिंग में 20 रन देकर एक विकेट लिया. इसके बाद बैटिंग में 12 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन जड़ दिए. इस तरह नरेन ने आईपीएल में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में एक हजार रन बनाने के साथ 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

नरेन ने अब तक आईपीएल में कुल 145 मैच खेले, जिसमें 151 विकेट झटके हैं. साथ ही उन्होंने कुल 1003 रन भी बना लिए हैं. नरेन से आगे उनके ही देश वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने अब तक आईपीएल में 159 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 181 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने अब तक 1547 रन भी बनाए हैं.

Advertisement

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हराया

KKR के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए. टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने 29 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 27 बॉल पर 41 रन बनाए. जवाब में कोलकाता टीम 14.3 ओवर में ही 101 रन पर सिमट गई और 75 रन से मैच गंवा दिया. आंद्रे रसेल ने 19 बॉल पर 45 रन बनाए. मैच में आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 अहम विकेट झटके. आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

 

Advertisement
Advertisement