scorecardresearch
 

Velocity vs Supernovas WT20 Challenge Final: हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने जीता महिला टी20 चैलेंज, फाइनल में हारी वेलोसिटी

सुपरनोवाज ने वूमेन्स टी20 चैलेंज का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम ने वेलोसिटी को 4 रनों से मात दी.

Advertisement
X
सुपरनोवाज की टीम (@IPL)
सुपरनोवाज की टीम (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को दी शिकस्त
  • तीसरी बार जीता टी20 चैलेंज का खिताब

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सुपरनोवाज की टीम ने वेलोसिटी को रोमांचक मैच में 4 रनों से मात देकर महिला टी20 चैलेंज का खिताब जीत लिया है. शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेलोसिटी 161/8 रन ही बना सकी. सुपरनोवाज की जीत में डिएंड्रा डॉटिन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement

डॉटिन-हरमनप्रीत की शानदार बैटिंग

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सुपरनोवाज की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर डिएंड्रा डॉटिन ने 44 गेंदों पर 4 छक्के एवं एक चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 बॉल पर 43 एवं  प्रिया पूनिया ने 28 रनों की पारी खेली. वेलोसिटी की तरफ से केट क्रॉस, सिमरन बहादुर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.

लौरा वोलवार्ड की पारी गई बेकार

टारगेट का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी रही और दो ओवरों में ही शेफाली वर्मा और तानिया भाटिया की जोड़ी ने 29 रन बना दिए थे. लेकिन इसके बाद वेलोसिटी की पारी लड़खड़ा गई. वेलोसिटी के लिए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने आखिरी गेंद तक संघर्ष करते हुए सबसे ज्यादा 40 गेंद पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली. सुपरनोवाज की ओर से एलाना किंग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं डिएंड्रा डॉटिन और सोफी एक्लेस्टोन को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

तीसरी बार चैम्पियन बनी सुपरनोवाज

सुपरनोलाज की टीम ने तीसरी बार टी20 चैलेंज का खिताब जीता है. इससे पहले 2018 एवं 2019 में भी हरमनप्रीत कौर की टीम विजेता बनी थी. वूमेन्स टी20 चैलेंज का यह चौथा एवं आखिरी सीजन रहा. इससे पहले 2018, 2019 और 2020 इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से वुमेन्स आईपीएल का आयोजन होना है, जिसमें 6 टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement