scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav: IPL से बाहर सूर्यकुमार यादव, घर नहीं पहुंचे...चोट पर पिता ने बताया ताजा हाल

IPL 2022 सीजन में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए हीरो रहे हैं. उन्होंने 8 मैच में सबसे ज्यादा (टीम में) 43.29 की औसत से 303 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन फिफ्टी भी जमाई हैं...

Advertisement
X
Suryakumar Yadav (Twitter)
Suryakumar Yadav (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्यकुमार चोट से ठीक होकर ही IPL खेले थे
  • दोबारा चोटिल होकर बीच IPL सीजन में बाहर हुए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का बहुत बुरा हाल रहा है. सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई टीम ने इस बार शुरुआती लगातार 8 मैच हारे थे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने अब तक (13 मई) 12 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं. 

Advertisement

मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस सीजन में मुंबई टीम के लिए बल्ला जरूर चलाया. उन्होंने 8 मैच में सबसे ज्यादा 43.29 की औसत से 303 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन फिफ्टी भी जमाई. मुंबई के स्टार प्लेयर सूर्या चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें 6 मई को हुए गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में बांह में चोट लगी थी. अब इस चोट को लेकर सूर्यकुमार के पिता अशोक कुमार यादव ने 'Aajtak.in' से बात की है. 

MI मैनेजमेंट की देखरेख में रिकवर हो रहे सूर्या

बेटे की चोट को लेकर पिता अशोक यादव ने कहा, 'उन्हें बांह में चोट लगी है. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. ऐसे में वह अभी घर नहीं पहुंचे हैं. वह टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं और रिकवर हो रहे हैं.' उन्होंने कहा कि हाल ही में सूर्यकुमार से बात हुई थी. तब भी उन्होंने सिर्फ यही बताया कि फिलहाल आराम कर रहे हैं.'

Advertisement

Suryakumar Yadav Family

सूर्या ने जानबूझकर टूर्नामेंट से आराम नहीं लिया

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया की अगली सीरीज को देखते हुए सूर्यकुमार को टूर्नामेंट से ही आराम दे दिया गया है. इस खबर को भी सूर्या के पिता ने गलत बताया है. उन्होंने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है, मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी, यह सभी ने देखा है. ऐसे में कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता. चोट ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए उन्हें लंबा आराम दिया गया है. हालांकि वह टीम इंडिया की द्विपक्षीय सीरीज से पहले तक ठीक हो जाएंगे.'

सूर्या के बल्ले से PAK के खिलाफ बड़ा स्कोर निकले

भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इन दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पाकिस्तान से भी मैच खेलना है. इसको लेकर सूर्या के पिता ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि सूर्यकुमार का वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए सेलेक्शन होगा. जहां तक पाकिस्तान के खिलाफ शतक का सवाल है, तो वो तो आना ही चाहिए. साथ ही दूसरी टीमों के खिलाफ भी आना चाहिए. पाकिस्तान से तो हमारी कड़ी प्रतिद्वंद्विता तो रहती ही है. उनके खिलाफ भी बड़ा स्कोर आना चाहिए.'

Advertisement

IPL से पहले भी चोटिल ही थे सूर्यकुमार

खराब फिटनेस के चलते सूर्यकुमार IPL 2022 सीजन के शुरुआत में मुंबई इंडियंस के साथ कुछ मैच बाद जुड़े थे. वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाना पड़ा था. एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल में खेल पाए थे. अब देखना होगा कि सूर्यकुमार कब तक फिट होंगे, क्योंकि आईपीएल खत्म होने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ भी खेलनी है.

 

Advertisement
Advertisement