क्रिकेट फैन्स को इस साल टी20 फॉर्मेट में ट्रिपल डोज मिलने वाला है. पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 खेला जा रहा है. इसके बाद साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इसके बीच एशिया कप भी खेला जाएगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
टी20 वर्ल्ड कप पिछले साल भी हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब इस साल भारतीय टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. फैन्स वर्ल्ड कप को लेकर कितने आतुर हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाइए कि आईपीएल मैच के दौरान भी फैन्स कार्ड पर वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनकर दिखा रहे हैं.
ऐसा ही कुछ बुधवार को भी हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने आईं. इस मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी. इसी मैच में एक फैन देखा गया, जो कार्ड पर वर्ल्ड कप की अपनी भारतीय टीम लिखकर दिखा रहा था. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्विटर पर लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया.
दर्शक ने वर्ल्ड कप की टीम में इन प्लेयर्स को जगह दी
इस फैन ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया. साथ ही टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा को रखा. इस पर फैन्स ने कुछ बदलाव करने के भी सुझाव दिए.
कोहली और रोहित को भी बाहर करने का सुझाव
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दीपक चाहर की जगह टी नटराजन, सिराज की जगह हर्षल पटेल को रखना चाहिए. बाकी सब ठीक है. हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी करना चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने तो रोहित और कोहली को ही बाहर करने का सुझाव दे दिया. उसने केएल राहुल को कप्तान बनाने की बात कही. सिराज की जगह आवेश खान को खिलाने का सुझाव दिया.
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप
बता दें कि इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा. मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन भी ऑस्ट्रेलिया है. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.
शेड्यूल के मुताबिक, टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी. जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.