इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई ऐसे युवा प्लेयर हैं, जिन्होंने शुरुआती एक हफ्ते में ही फैन्स का ध्यान खींचा है. इसी में मुंबई इंडियंस (MI) के तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने दो मैच में ही कमाल कर दिया है. तिलक वर्मा ने अब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के साथ हुई एक मुलाकात का ज़िक्र किया है, जो साल 2014 में हुई और उसने कैसे किस्मत को बदल दिया.
साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला हुआ, जिसके बाद मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने एक फोटो सेशन के लिए बच्चों से मुलाकात की. इन्हीं में 12 साल के तिलक वर्मा भी शामिल थे.
सुरेश रैना के साथ वो 5 मिनट की मुलाकात
क्रिकेट कोच सलाम बयेश ने इस किस्से को बताया है. उनका कहना है कि मेरी जान-पहचान का एक मैनेजर था, जिसकी मदद से हम ग्राउंड में गए और मैं अपने साथ तिलक को भी ले गया था. मैंने देखा कि तिलक कैसे सुरेश रैना की बैटिंग देखकर हैरान रह गया. उसने सुरेश रैना का एक भी शॉट मिस नहीं किया था. बाद में हम सुरेश रैना से मिले और उसी मीटिंग ने तिलक का मन पक्का कर दिया कि अब वह क्रिकेटर ही बनेगा.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत ठीक नहीं हुई है. मुंबई ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारे हैं, लेकिन तिलक वर्मा का निजी प्रदर्शन बेहतर रहा है. तिलक वर्मा ने अबतक खेले दो मैच में 22 और 61 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था.
एक इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा ने शुरुआत के दो मैच में ही कई बड़े स्टार्स का दिल जीत लिया है. मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने भी तिलक वर्मा के फैन हैं और उनके खेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.