इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है. गुजरात टाइटन्स (GT) ने नंबर-1 पर रहते हु्ए क्वालिफाइ किया है. जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) और नंबर-3 पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने क्वालिफाई किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 16 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) की जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया था. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से शिकस्त दी.
आरसीबी ने टिम डेविड को रिलीज किया था
मुंबई की जीत के हीरो टिम डेविड रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर दिल्ली को हराया और अपनी पुरानी टीम आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाया है. जी हां, टिम डेविड का यह दूसरा आईपीएल सीजन है और वह पिछली बार बेंगलुरु टीम के लिए ही खेले थे. तब टिम डेविड को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. तब आरसीबी फ्रेंचाइजी ने टिम डेविड को रिलीज कर दिया था.
मुंबई ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा
इसके बाद मौजूदा सीजन के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. मुंबई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. उसने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में मुंबई की जीत के हीरो टिम डेविड ने 11 बॉल पर आतिशी पारी खेलते हुए 34 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जमाए.
डेविड और ईशान ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
मैच में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद दिल्ली टीम को 159 रनों पर ही रोक दिया. रोवमैन पॉवेल ने 34 बॉल पर 43 और ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 3 और रमनदीप सिंह ने 2 विकेट झटके.
जवाब में मुंबई टीम ने 5 बॉल शेष रहते 160 रन बनाते हुए 5 विकेट से यह मैच जीत लिया. ओपनर ईशान किशन ने 35 बॉल पर 48 रन, डेवॉल्ड ब्रेविस ने 33 बॉल पर 37 और टिम डेविड ने 11 बॉल पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर मैच जिताया. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.