इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) की शुरुआत शानदार हुई है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कहर बरपाने वाले उमेश का जलवा बुधवार को बेंगलुरु टीम के खिलाफ भी दिखा.
सिर्फ 128 रन बना पाई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम जब लक्ष्य को बचाने के लिए उतरी, तब उमेश यादव ने शानदार शुरुआत दिलवाई. उमेश की दमदार बॉलिंग के दमपर ही आरसीबी ने शुरुआती 3 ओवर में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इनमें से दो विकेट उमेश यादव ने लिए.
KKR Vs RCB मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें
आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में अब उमेश यादव चौथे नंबर पर हैं, उनके नाम पावरप्ले में 49 विकेट हो गए हैं. यानी सिर्फ 50 विकेटों के आंकड़े से वह सिर्फ एक कदम दूर हैं.
पावरप्ले ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट
• 53- संदीप शर्मा
• 52- जहीर खान
• 52- भुवनेश्वर कुमार
• 49- उमेश यादव
• 44- धवल कुलकर्णी
बता दें कि बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 128 रन ही बना पाई. जवाब में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बैटिंग करने उतरी, तब उसे भी शुरुआती झटके लगे. सिर्फ 17 के स्कोर पर आरसीबी अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी.
• अनुज रावत 0.3 ओवर 1-1
• फाफ डु प्लेसिस 1.6 ओवर 2-17
• विराट कोहली 2.1 ओवर 3-17
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उमेश यादव ने 20 रन देकर दो विकेट लिए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को भी कम स्कोर पर रोका था और मैच जीता था. उमेश को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. जिसके बाद वह भावुक होकर बोले थे कि दो साल बाद कोई अवॉर्ड मिला है.