scorecardresearch
 

IPL 2022: कश्मीरी ब्वॉय उमरान मलिक से लगी शर्त... विंडीज के निकोलस पूरन ने दोनों हाथ से की बॉलिंग, VIDEO

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मैच 61 रनों से गंवा दिया. अब हैदराबाद का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 अप्रैल को होगा...

Advertisement
X
Nicholas Pooran & Umran Malik (File Photo)
Nicholas Pooran & Umran Malik (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में हैदराबाद टीम पहला मैच हारी
  • टीम का दूसरा मैच लखनऊ से 4 अप्रैल को होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मैच 61 रनों से गंवा दिया. अब टीम अपने दूसरे मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हैदराबाद का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 4 अप्रैल को मुंबई में होगा.

Advertisement

हैदराबाद के प्लेयर्स नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं. हालांकि इस बीच खिलाड़ियों की मस्ती भी जमकर चलती है. ऐसा ही एक नजारा कैम्प से सामने आया, जब वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन और जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बीच शर्त लग गई.

प्रैक्टिस के दौरान उमरान-पूरन के बीच लगी शर्त

दरअसल, रात को प्रैक्टिस के दौरान उमरान बैटिंग के लिए किट पहन रहे थे. इसी बीच पूरन ने उन्हें गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोच टॉम मूडी से पूछा कि स्पिन करनी है या फास्ट ? इस पर मूडी ने कहा कि उसे (उमरान) कुछ स्पिन गेंदें डालना. इतना सुनकर पूरन अपने पीछे किट पहन रहे उमरान से पूछते हैं कि आप क्या चाहते हो, आपको लेग स्पिन डालूं या ऑफ स्पिन?

पूरन की बात सुनकर उमरान कहते हैं- जो आप चाहो बॉलिंग करो. लेग स्पिन, ऑफ स्पिन या थ्रो. मैं आपके एक ओवर में चौका और छक्का लगाऊंगा. इतना सुनकर पूरन कहते हैं- एक ओवर, आ जाओ. यहां से जाते-जाते एक बार फिर पूरन पूछते हैं. तुम क्या चाहते हो मैं ऑफ स्पिन करूं? इस पर उमरान फिर वही जवाब देते हैं- ऑफ स्पिन, लेग स्पिन आपकी पसंद, जो चाहो करो. 

Advertisement

पूरन दोनों हाथ से बॉलिंग डालकर भी निराश होते हैं

यहां से निकोलस पूरन पहले राइट हैंड से बॉल डालते हैं, तो उमरान उस पर तगड़ा शॉट लगाकर देते हैं. इसके बाद पूरन अगली बॉल लेफ्ट हैंड से डालते हैं, जिस पर उमरान छक्का जड़ देते हैं. इस तरह पूरन को निराश ही लौटना पड़ता है.

टॉम मूडी मानते हैं कि पूरन को कीपर ही रहना चाहिए

इसी बीच एक साथी पूरन से पूछता है- निक्की (निकोलस) बॉलर और उमरान बैट्समैन? इस पर पूरन कहते हैं कि यहां सिर्फ एक ही विनर रहा है. बाकी सब जानते हैं वह कौन है. इसके बाद साथी प्लेयर कोच टॉम मूडी से पूछता है कि आप क्या सोचते हैं टॉम? इस पर कोच कहते हैं कि मेरा मानना है कि उसे (निकोलस) कीपर ही रहना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement