Umran Malik IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार बॉलिंग का नज़ारा दिखाया. 17 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ. पंजाब ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 151 का स्कोर बनाया. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने एक बार फिर हर किसी को अपना फैन बना लिया.
उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स की पारी का आखिरी ओवर डाला, इस दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं दिया. उमरान के इस ओवर में चार विकेट आए, जिनमें एक रनआउट भी शामिल है. उमरान मलिक यहां पर हैट्रिक लेने से चूक गए, हालांकि टीम की हैट्रिक ज़रूर हुई.
उमरान मलिक का आखिरी ओवर-
• 19.1 ओवर- कोई रन नहीं
• 19.2 ओवर- ओडिएन स्मिथ क्लीन बोल्ड
• 19.3 ओवर- कोई रन नहीं
• 19.4 ओवर- राहुल चाहर क्लीन बोल्ड
• 19.5 ओवर- वैभव अरोड़ा क्लीन बोल्ड
• 19.6 ओवर- अर्शदीप सिंह रनआउट
उमरान मलिक अपने खेल से लगातार लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में भी उमरान मलिक ने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और 4 विकेट लिए. इसमें आखिरी ओवर में लिए गए तीन विकेट भी शामिल हैं, जबकि उससे पहले जितेश शर्मा को आउट किया था.
इस आईपीएल में उमरान मलिक अभी तक 6 मैच में 9 विकेट ले चुके हैं. खास बात यह है कि वह अपनी स्पीड के दमपर बल्लेबाजों को परेशान करने में जुटे हुए हैं. उमरान मलिक लगातार 145 KMPH से अधिक और 150 KMPH के पार तक की बॉल डाल रहे हैं, ऐसे में उन्हें झेल पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है.
आईपीएल में 20वां ओवर मेडन डालने वाले बॉलर
इरफान पठान, पंजाब बनाम मुंबई, 2008
लसिथ मलिंगा, मुंबई बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009
जयदेव उनादकट, पुणे बनाम हैदराबाद, 2017
उमरान मलिक, हैदराबाद बनाम पंजाब, 2022