जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस तेज गेंदबाज ने बुधवार को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ जमकर कहर ढाया और विकेटों का पंच मार दिया.
उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ मैच में 5 अहम विकेट झटके और अपनी टीम को जीत के करीब ही पहुंचा दिया था, लेकिन आखिरी में गुजरात टीम के राशिद खान और राहुल तेवतिया ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर पूरी बाजी ही पलटकर रख दी.
डेल स्टेन के अंदाज में मनाया विकेट का जश्न
उमरान ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 25 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को शिकार बनाया. इस तरह उमरान ने मैच में पांच विकेट का अपना पंच भी लगाया. उमरान ने पहला विकेट लेने के बाद खुशी में जश्न मनाते हुए डेल स्टेन की नकल उतारी और जमीन की तरफ हवा में मुक्का मारना शुरू कर दिया. इस तरह उमरान ने 'गुरु' को उनके ही अंदाज में जश्न मनाकर ट्रिब्यूट भी दिया.
उमरान के इस तरह जश्न मनाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसकी तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन से कर रहे हैं. स्टेन इस समय सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाजी कोच हैं. उनकी ही देखरेख में उमरान दिन-ब-दिन निखरते जा रहे हैं. ऐसे में गुरु को उनके ही अंदाज में ड्रिब्यूट देना फैन्स को भी रास आ रहा है और लोग वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
— Jemi_forlife (@jemi_forlife) April 27, 2022
153.3 की रफ्तार से साहा को क्लीन बोल्ड किया
उमरान ने इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 8वीं बार 150 से ज्यादा की रफ्तार से बॉल डाली है. गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 153.3 की रफ्तार से यॉर्कर डालते हुए ऋद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह वह इस आईपीएल सीजन में सबसे तेज बॉल डालने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उमरान से ज्यादा तेज बॉल गुजरात टीम के ही तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने डाली है. उन्होंने 153.9 की रफ्तार से बॉल की है.
पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं उमरान
उमरान ने अपना IPL करियर हैदराबाद टीम में बतौर नेट बॉलर शुरू किया था. इसके बाद 2021 में टीम ने उन्हें डेब्यू भी करा दिया. उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी के चलते सनराइजर्स टीम ने उमरान को करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर रिटेन कर लिया और मेगा ऑक्शन में नहीं जाने दिया. फिलहाल, उमरान पर्पल कैप की रेस में 15 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं.