scorecardresearch
 

Umran Malik IPL 2022: रफ्तार ही सब कुछ नहीं! महंगे साबित हो रहे उमरान, आखिरी 2 मैचों में लुटाए 100 रन

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पिछले दो मुकाबलों में कोई भी विकेट नहीं लिया है. साथ ही अपनी हैदराबाद टीम के लिए भी काफी महंगे साबित हुए हैं...

Advertisement
X
Umran Malik (@IPL)
Umran Malik (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली टीम ने हैदराबाद को 21 रनों से हराया
  • उमरान को 52 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला

Umran Malik IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीमें आमने-सामने आईं. मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की. इसी मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार का जादू भी दिखाया.

Advertisement

सनराइजर्स टीम के लिए खेलने वाले उमरान ने मैच में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ बॉल डाली, जिसकी रफ्तार 157 KMPH रही. ये इस सीजन की सबसे तेज़ डिलीवरी थी. हालांकि वह इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और कोई विकेट भी नहीं ले सके.

विकेट निकालना ही सफल गेंदबाज की निशानी

अब इसी तरह के सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या रफ्तार ही सब कुछ होती है? जी ऐसा नहीं है, सफल गेंदबाज की निशानी है कि रफ्तार भले ही कम हो, लेकिन उसे विकेट निकालकर टीम को जिताना आना चाहिए. यही एक गेंदबाज का जरूरी काम भी होता है. 125 से 135 के बीच की रफ्तार में बॉलिंग कर टीम को जिताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को ऐसे ही लीजेंड नहीं कहा जाता है.

Advertisement

आईपीएल इतिहास में तीन सबसे तेज डिलीवरी डालीं

•    शॉन टैट- 157.71 KMPH
•    उमरान मलिक- 157.00 KMPH
•    एनरिक नॉर्किया- 156.22 KMPH
•    उमरान मलिक- 156.00 KMPH
•    एनरिक नॉर्किया- 155.21 KMPH
•    उमरान मलिक- 154.80 KMPH

उमरान ने पिछले 2 मैचों में 100 रन लुटा दिए

बात करें उमरान की तो उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में कोई भी विकेट नहीं लिया है. साथ ही अपनी टीम के लिए भी काफी महंगे साबित हुए हैं. उमरान ने पिछले दो मुकाबलों में 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें कुल 100 रन लुटाए. गुरुवार को खेले गए दिल्ली टीम के खिलाफ मैच में उमरान ने 52 रन लुटा दिए, जबकि उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 रन लुटाए थे.

हालांकि दो मैच से ठीक पहले वाले मुकाबले में उमरान ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक ही मैच में 5 विकेट लिए थे. तब भी उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी थी. इससे पहले उमरान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी सनराइजर्स टीम को जीत दिलाई थी. उमरान ने अब तक इस सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 15 विकेट निकाले. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.92 का रहा.

 

Advertisement
Advertisement