इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला हुआ. आरसीबी ने इस मैच में चेन्नई को 13 रनों से हराया. मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा नहीं दिखा और वह सिर्फ दो रन बनाकर ही आउट हुए.
महेंद्र सिंह धोनी जब आउट हुए, उसी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद टूट गई थी. लेकिन इस बीच आरसीबी के विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एमएस धोनी का विकेट गिरने पर विराट कोहली जोश में जश्न मनाते दिख रहे हैं.
जोश हेज़लवुड की बॉल पर महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 2 रनों पर अपना कैच रजत पाटीदार को दे बैठे थे. इस बीच विराट कोहली जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, उस वक्त वहां उन्होंने जोरदार जश्न मनाया.
This Cricket clown🤡 abusing Dhoni still some Mahirat Clowns are supporting this disgusting character 💦 pic.twitter.com/DX1Cm9k7O3
— Bruce Wayne (@Bruce_Wayne_MSD) May 4, 2022
Unacceptable, He is literally abusing indian army personnel Ms Dhoni. 💔
— Sir Dinda⁴⁵ (@SirDindaTweet) May 4, 2022
Always knew this kohli is a anti-national.#CSKvRCB pic.twitter.com/w7uom4VGpg
विराट कोहली जोश में कुछ कहते दिख रहे हैं. ट्विटर यूज़र्स ने इसी रिएक्शन पर किंग कोहली को खरी-खोटी सुनाई है. फैन्स ने लिखा कि विराट कोहली का इस तरह एमएस धोनी के विकेट पर गालियां देना उनके कैरेक्टर को दिखाता है.
दूसरी ओर विराट कोहली के फैन्स बचाव कर रहे हैं, उनका कहना है कि विराट कोहली का तो यह नॉर्मल सेलिब्रेशन है, ऐसे में इसमें इतना बुरा नहीं मानना चाहिए. वहीं, धोनी फैन्स हैं कि मान नहीं रहे हैं और विराट कोहली पर गुस्सा निकाल रहे हैं. फैन्स ने कहा कि एमएस धोनी भारतीय सेना के अधिकारी हैं, ऐसे में उनके लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग बुरा है.
#CSKvRCB
— Salman Khan fans Page 💯♥️ (@Salman001Fans) May 4, 2022
Virat Kohli Reaction after Dhoni's Wicket 🔥🥵#CSKvRCB pic.twitter.com/5EUJH639vh
गौरतलब है कि विराट कोहली अक्सर मैदान पर जोश में ही दिखाई देते हैं और उनका सेलिब्रेशन हर किसी से अलग होता है. कई बार विराट कोहली का यह एग्रेशन विवाद और बहस का विषय भी बनता है.