scorecardresearch
 

Virat Kohli IPL 2022: फिर बड़ा स्कोर करने में फेल रहे विराट कोहली, लेकिन बनाया ये रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अबतक महज 236 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाप मैच में कोहली महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Advertisement
X
Virat Kohli (@IPL)
Virat Kohli (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली बल्ले से रहे फ्लॉप
  • कैगिसो रबाडा ने किया चलता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खराब प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में विराट महज 20 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को कैगिसो रबाडा ने राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement

हालांकि, इस छोटी सी पारी के दौरान विराट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट अब आईपीएल के इतिहास में साढे छह हजार (6500) रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने आरसीबी की पारी के पहले ओवर में हरप्रीत बराड़ की गेंद पर एक रन लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

शिखर धवन दूसरे नंबर पर

विराट कोहली के अलावा सिर्फ शिखर धवन ने आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. डेविड वार्नर 5876 रनों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5829 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. सीएसके के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना 5528 रनों के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

बल्ले से आए हैं महज 236 रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अबतक 13 मुकाबलों में 19.67 की एवरेज से 236 रन बनाए हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 113.46 एवं बेस्ट स्कोर 58 रन रहा है. कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 22 चौके एवं पांच छक्के उड़ाए. विराट कोहली आईपीएल 2022 में अबतक तीन गोल्डन डक हासिल कर चुके है.

Advertisement

कोहली का मौजूदा सीजन में बैटिंग एवरेज (19.67) आईपीएल 2008 में उनके डेब्यू सीजन के बाद सबसे खराब है. आईपीएल 2008 में विराट कोहली ने 13 मुकाबलों में  महज 15 की औसत से 165 रन बनाए थे.


 

Advertisement
Advertisement