scorecardresearch
 

IPL 2022: विराट कोहली के बचपन के कोच ने बताई मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी चूक!

मुंबई इंडियंस आईपीएल के पांच खिताब जीत चुकी है और सबसे सफल टीमों में से एक है. लेकिन राजकुमार शर्मा का मानना है कि इस बार मुंबई इंडियंस से एक चूक हुई है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (File)
Rohit Sharma (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस की एक और खिताब पर नज़र
  • विराट कोहली के बचपन के कोच ने बताई कमी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ होने में एक हफ्ता ही बचा है. सभी टीमें इस वक्त प्रैक्टिस सेशन कर रही हैं. इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को लेकर एक बयान दिया है. राजकुमार शर्मा का कहना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से मेगा ऑक्शन में एक बड़ी चूक हुई है. 

Advertisement

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि मुंबई इंडियंस इस सीजन में ट्रेंट बोल्ट को मिस करेगी, उनसे ये एक चूक हुई है. ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को कई मैच लगातार जितवाए हैं. मुंबई ने बोल्ट को रिटेन नहीं किया और बाद में बोली भी नहीं लगाई. 

बता दें कि ट्रेंट बोल्ट अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे, उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. ट्रेंट बोल्ट ने 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया, इस सीजन को मुंबई ने ही जीता था. तब बोल्ट ने 25 विकेट लिए थे. 

मुंबई इंडियंस के पास अब डैनियल सैम्स, जयदेव उनादकट और टाइमर मिल्स जैसे बॉलर हैं. राजकुमार शर्मा का कहना है कि मुंबई लेफ्ट आर्म सीमर में उनादकट को ही मौका देगी, क्योंकि उनके पास अनुभव भी है. 

Advertisement

राजकुमार शर्मा का यह भी मानना है कि मुंबई इंडियंस के पास इस बार कमजोर ऑलराउंडर हैं. ऐसे में कायरन पोलार्ड का रोल काफी अहम हो जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 27 मार्च को खेलना है, जो कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीसीआई स्टेडियम में होगा. 

 

Advertisement
Advertisement