पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अपनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. वह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ शानदार फिफ्टी लगाते हुए अपनी टीम को मैच जिताया.
कह सकते हैं कि इसी पारी के साथ कोहली अब रंग में लौट आए हैं. अपनी मैच विनिंग पारी के बाद कोहली ने इमोशनल स्पीच भी दी. उन्होंने कहा, 'मैंने मैच से एक दिन पहले डेढ़ घंटे प्रैक्टिस की. मुकाबले में पहली बॉल खेलने के बाद ही लग गया था कि आज कुछ अलग बात है. मैं लेंथ बॉल खेल सकता हूं.'
टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर कोहली खुश हैं
कोहली ने कहा, 'आज के मैच में मेरे साथ काफी भावनाएं थीं. यह मैच हमारे लिए करो या मरो वाला था. एक प्रोग्राम में मैंने कहा था कि मुझे बस एक ही बात चुभ रही है कि मैं टीम के लिए कुछ कर नहीं पाया हूं. आज मुझे बेहद खुशी है कि मैंने अपनी टीम को जीत दिलाई. आप इतने सालों से खेल रहे हैं, ऐसे में लोगों को आपसे उम्मीदें भी काफी होती हैं. आपको बस कड़ी मेहनत करनी होती है.'
RCB के पूर्व कप्तान कोहली ने कहा, 'कल मैंने 90 मिनट तक नेट प्रैक्टिस की. मैं हर बॉल पर क्लियरिटी चाहता था. आज मैं रिलैक्स था और खेलते समय मैं कुछ भी नहीं सोच रहा था कि अब तक मेरे साथ क्या हुआ है. 2014 भी मेरे साथ कुछ ऐसा ही रहा था, जब मैं शिकायत नहीं कर सकता था. मैं कभी टीम से बाहर हुआ तो कहीं मैंने टीम को मैच जिताए. मैं बस सिर नीचे करके अपनी टीम को मैच जिताना चाहता हूं.'
'मुझे किसी से भी कोई शिकायत या पछतावा नहीं'
कोहली ने कहा, 'मैच में जब मैंने पहली बॉल मोहम्मद शमी की खेली तो मुझे लगा कि आज कुछ अलग बात है. मैं लेंथ बॉल खेल सकता हूं. पहले ही शॉट से मुझे पता था कि आज मुझे अपने शॉट को बैक करना होगा. मुझे किसी से भी कोई शिकायत या पछतावा नहीं है. ऐसे फैन्स पाकर मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.'
बेंगलुरु ने गुजरात को 8 विकेट से हराया
मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 47 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली. आखिर में राशिद ने 6 बॉल पर 19 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु टीम ने 18.4 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर 170 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 54 बॉल पर 73 रनों की पारी खेली.