इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (गुरुवार) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है. विराट कोहली की इस टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच खेलना है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच से पहले दोनों टीम के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान आपस में मिली. इसी समय आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टीम के स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान को बैट गिफ्ट दिया है. इस बात की जानकारी राशिद खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दी है.
राशिद ने बैट गिफ्ट देने के लिए शुक्रिया कहा
बड़ी बात ये है कि इस मुकाबले में आरसीबी को प्लेऑफ के लिए जीत बेहद जरूरी है. ऐसे में उन्होंने मैच से पहले राशिद को यह बैट गिफ्ट दिया है. यह अफगानिस्तानी प्लेयर इस बैट का इस्तेमाल अब कोहली के खिलाफ ही करेगा. राशिद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- विराट कोहली के साथ मुलाकात हमेशा शानदार रही है. यह (बैट) गिफ्ट देने के लिए आपका शुक्रिया.
विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले, जिसमें 19.67 की औसत से 236 रन बनाए हैं. वहीं, राशिद ने भी अब तक 13 ही मैच खेले, जिसकी 7 पारियों में 72 रन बनाए. गेंदबाजी में राशिद ने 16 विकेट अपने नाम किए हैं.
किस तरह बेंगलुरु टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी?
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि बेंगलुरु टीम के अब तक 14 ही पॉइंट्स हैं. इस सीजन में इन दोनों टीम का ग्रुप स्टेज में यह आखिरी मुकाबला है. आरसीबी के प्लेऑफ के लिए यह मैच बड़े मार्जिन से जीतना जरूरी है. यदि आरसीबी यह मैच सिर्फ जीतती है, तो उसे दुआ करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना आखिरी मुकाबला गंवा दे. तभी बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकेगी.