रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली पहली बॉल पर ही बिना खाता खोले हुए आउट हुए. विराट कोहली का इस सीजन में यह तीसरा गोल्डन डक है.
रविवार को जब मैच शुरू हुआ तब पहली बॉल विराट कोहली ने ही खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जगदीशा सुचित ने पहली बॉल पर ही विराट कोहली का विकेट लिया. मैच की पहली बॉल को लेग-साइड पर खेलने के चक्कर में विराट कोहली अपना कैच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को दे बैठे.
That wasn’t even a wicket taking bowl @stzarak #kohli pic.twitter.com/sfznIhZ7PA
— kash (@kash8778) May 8, 2022
विराट कोहली जब आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे थे, तब वह पूरी तरह निराश थे. कंधे झुके और चेहरे पर हल्की मुस्कान थी, जैसे उनको समझ ही ना आ रहा हो कि आखिर उनकी बैटिंग फॉर्म के साथ क्या हुआ है.
विराट कोहली का इस तरह आउट होने उनके साथ-साथ हर किसी के लिए हैरान करने वाला था. यह पहली बार हुआ है कि विराट कोहली एक सीजन में तीन बार गोल्डन डक का शिकार हो गए हों.
आईपीएल 2022 में विराट कोहली के गोल्डन डक-
• बनाम लखनऊ, बॉलर- दुष्मंथा चमीरा
• बनाम हैदराबाद, बॉलर- मार्को येनसन
• बनाम हैदराबाद, बॉलर- जे. सुचित
आईपीएल 2022 विराट कोहली के लिए बेहतर नहीं गया है. वह अभी तक सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा पाए हैं. विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में 12 मैच में 216 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 29 से भी नीचे का रहा है. जबकि इस में एक अर्धशतक और तीन गोल्डन डक शामिल हैं.