रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. विराट कोहली ने शनिवार को आईपीएल मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 53 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. मोहम्मद शमी ने एक शानदार बॉल पर कोहली को बोल्ड आउट किया.
कोहली की इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. फैन्स कोहली की इस पारी को उनकी कमबैक इनिंग्स बता रहे हैं. कुछ फैन्स का मानना है कि विराट की यह धीमी पारी थी, लेकिन इससे उन्हें आने वाले मैचों में मोमेंटम प्राप्त होगा.
गुजरात को मिला था 171 का टारगेट
कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले तक विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे. दो मौकों पर तो कोहली गोल्डन डक का भी शिकार हुए थे. लेकिन अब सीजन का पहला अर्धशतक जड़कर कोहली ने राहत की सांस ली होगी. किंग कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 217 मैचों में 36.55 की एवरेज से 6469 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 43 अर्धशतक और 5 शतक निकले.