scorecardresearch
 

Virat Kohli IPL 2022: 'आखिर वो दिन आ गया..' किंग कोहली के फॉर्म में लौटने पर फैन्स कर रहे मजेदार कमेंट्स

गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले से पहले तक विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे. दो मौकों पर तो कोहली गोल्डन डक का भी शिकार हुए थे.

Advertisement
X
Virat Kohli (@IPL)
Virat Kohli (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुरानी फॉर्म में लौटे विराट कोहली
  • गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जड़ी फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. विराट कोहली ने शनिवार को आईपीएल मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 53 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. मोहम्मद शमी ने एक शानदार बॉल पर कोहली को बोल्ड आउट किया.

Advertisement

कोहली की इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. फैन्स कोहली की इस पारी को उनकी कमबैक इनिंग्स बता रहे हैं. कुछ फैन्स का मानना है कि विराट की यह धीमी पारी थी, लेकिन इससे उन्हें आने वाले मैचों में मोमेंटम प्राप्त होगा.

गुजरात को मिला था 171 का टारगेट

Advertisement

कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले तक विराट कोहली काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे. दो मौकों पर तो कोहली गोल्डन डक का भी शिकार हुए थे. लेकिन अब सीजन का पहला अर्धशतक जड़कर कोहली ने राहत की सांस ली होगी. किंग कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 217 मैचों में 36.55 की एवरेज से 6469 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 43 अर्धशतक और 5 शतक निकले. 

 

Advertisement
Advertisement