Virat Kohli IPL 2022: भारतीय क्रिकेट फैन्स को जिस पल का इंतज़ार था, आखिर वह खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फॉर्म में वापस लौट आए हैं. विराट कोहली ने शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार फिफ्टी जड़ी.
विराट कोहली ने अपनी पारी में 58 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.43 का रहा. विराट ने अपनी पारी में 6 चौके, 1 छक्का जमाया. मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर आउट किया.
आईपीएल 2022 में विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन इस मुकाबले में विराट ने शुरुआत से ही अपनी वापसी का ऐलान कर दिया. विराट कोहली की ये इस सीजन की पहली फिफ्टी है और 15 पारियों के बाद विराट कोहली की यह फिफ्टी आई है.
अनुष्का शर्मा ने भी किया सेलिब्रेट
विराट कोहली ने जब अपनी फिफ्टी पूरी की, उस वक्त उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी ग्राउंड में थीं और उन्होंने जमकर तालियां बजाई. विराट कोहली के इस अहम मौके पर फैन्स ने लंबे वक्त तक खड़े होकर तालियां बजाईं.
इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली
इस मैच से पहले विराट कोहली की बल्लेबाजी फॉर्म काफी खराब चल रही थी, वह इसी आईपीएल में दो बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. विराट कोहली को लगातार फैन्स और दिग्गजों की तरफ से कुछ वक्त का ब्रेक लेने की सलाह दी जाने लगी थी. लेकिन इस बीच उन्होंने वापसी की और फिफ्टी जड़कर फॉर्म में आने का ऐलान कर दिया.
आईपीएल 2022 में विराट कोहली: 41*, 12, 5, 48, 1, 12, 0, 0, 9,
आईपीएल में अगर विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो यह उनकी 43वीं हाफ सेंचुरी है. विराट कोहली अभी तक आईपीएल में 6500 के करीब नंबर बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.