scorecardresearch
 

IPL 2022: रोहित-कोहली ही नहीं, ऋषभ पंत की फॉर्म भी चिंता का विषय... वर्ल्ड कप में ना बढ़ जाए टेंशन

विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के फॉर्म ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है.

Advertisement
X
रोहित-कोहली-पंत
रोहित-कोहली-पंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में फ्लॉप चल रहे तीन बड़े खिलाड़ी
  • इस साल ऑस्ट्रेलिया में होना है विश्व कप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में केएल राहुल, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार भारतीय खिलाड़ी हैं जो बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत तक का नाम शामिल है.

Advertisement

विराट हुए तीन बार गोल्डन डक का शिकार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अबतक 12 मुकाबलों में 19.63 की औसत से 216 रन बनाए हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 111.34 एवं बेस्ट स्कोर 58 रन रहा है. कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 20 चौके एवं चार छक्के उड़ाए. कोहली मौजूदा सीजन में तीन बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. इससे उनके खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.

रोहित शर्मा का जादू गायब

रोहित शर्मा की हालत कमोबेश विराट कोहली की तरह है. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अबतक 10 मुकाबलों में 19.80 की एवरेज से 198 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 128.57 और बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है. मतलब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस आईपीएल सीजन एक भी बार 50 रनों के आंकड़े तक भी पहुंच नहीं पाए हैं.

Advertisement

सेट होकर आउट हो रहे पंत

अब बात ऋषभ पंत की जाए, तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने विराट कोहली और ऋषभ पंत की तुलना में ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन वह मौजूदा सीजन में कभी भी अपने स्कोर को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर सके, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पंत ने मौजूदा सीजन में  11 मुकाबले खेलकर 31.22 की औसत से 281 रन बनाए है. इस दौरान ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 44 रन रहा है, मतलब पंत भी आईपीएल 2022 में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं

कोहली, पंत और रोहित के फॉर्म ने भारतीय टीम की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में तीनों खिलाड़ियों को जल्द फॉर्म में वापसी करनी होगी. वैसे भी भारतीय टीम कई सालों से आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है, जिसके चलते फैन्स रोहित ब्रिगेड से इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद कर रहे हैं. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने टी20 अभियान की शुरुआत करेगी.

 

Advertisement
Advertisement