scorecardresearch
 

Ind Vs Sa T20 Series: विराट कोहली ही नहीं इन सीनियर खिलाड़ियों को भी अफ्रीका सीरीज में मिल सकता है आराम!

विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में आराम देने की बात चल रही है. इस बीच माना जा रहा है कि सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Virat kohli-Rohit sharma
Virat kohli-Rohit sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को खेलने हैं 5 टी-20
  • विराट कोहली को आराम दिए जाने की संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. आईपीएल की थकान के बाद कई खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है. इसमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है, जो कि खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार क्रिकेट भी खेल रहे हैं. हालांकि, सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टीम इंडिया को जून-जुलाई में इंग्लैंड जाना है ऐसे में विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर के लिए आराम ज़रूरी है. इसलिए साउथ अफ्रीका की टी-20 सीरीज़ से उन्हें आराम दिया जा सकता है. 

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विराट कोहली को साउथ अफ्रीका सीरीज में आराम देने की संभावना है. वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और लंबे वक्त से बायो-बबल का हिस्सा हैं. यह एक पॉलिसी डिसिजन है, जहां पर विराट कोहली समेत अन्य प्लेयर्स को वक्त-वक्त पर आराम दिया जाना है. 


आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम 9 जून से 19 जून तक भारत में पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. ये मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच खेला जाना है. 

विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, आईपीएल 2022 में वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. वह 12 मैच सिर्फ 19.63 की औसत से 216 रन बना चुके हैं. विराट कोहली को लगातार एक ब्रेक की सलाह दी जा रही है, ताकि वह फ्रेश माइंड के साथ ग्राउंड पर वापसी कर सकें.

Advertisement

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए आईपीएल के अंत में सेलेक्शन कमेटी बैठेगी, जहां पर टीम का चयन होना है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को भी आराम की जरूरत है, जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और बायोबबल का हिस्सा हैं. 

क्योंकि सीरीज पांच मैच की है, ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को शुरुआती या आखिरी के दो-तीन मैच में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में इस बार युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement