scorecardresearch
 

Virat Kohli IPL 2022: ‘कोहली आए और गए’, क्वालिफायर में विराट फेल, आया फैन्स का रिएक्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty Images)
Virat Kohli (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्वालिफायर-2 में राजस्थान-बेंगलुरु का मुकाबला
  • विराट कोहली सिर्फ सात रन बनाकर आउट हुए

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) के क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB Vs RR) आमने-सामने हैं. बेंगलुरु की पहले बल्लेबाजी हो रही है और टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में वापस लौट गए. विराट कोहली इस बड़े मुकाबले में सिर्फ 7 ही रन बना पाए और दूसरे ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. 

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस मैच में पहले बॉलिंग का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ. पिछले ही मैच में फॉर्म में आए विराट कोहली यहां फेल हुए. पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर विराट कोहली बल्ले का किनारा लगा बैठे. विराट कोहली ने अपनी इस छोटी पारी में 8 बॉल में 7 रन बनाए, जिसमें एक सिक्स भी शामिल रहा. 

Advertisement

कोहली के लिए औसत रहा है ये सीज़न

विराट कोहली (Virat Kohli) इस आईपीएल में औसत प्रदर्शन करते नज़र आए हैं, उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने अभी तक इस सीजन में 16 मैच में 341 रन बनाए हैं, वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली का इस दौरान औसत 25 से कम का ही रहा. 

मैच- 16
पारी- 16
रन- 341
औसत- 22.73
अर्धशतक- 2
 

किंग कोहली हालांकि आईपीएल के आखिर में रंग में आते दिखे, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में विराट कोहली ने तेज़ी से रन बटोरे थे और किस्मत ने कई बार उनका साथ भी दिया था. हालांकि, उसके अलावा विराट पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते दिखे और उनके नाम तीन गोल्डन डक भी आए.    

Advertisement

 

अगर आईपीएल के क्वालिफायर-2 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक तीन बार क्वालिफायर-2 खेला है. जिसमें वह तीनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्कोर 8(12), 12(9), 7(8) रहा है. 

विराट कोहली की इस छोटी-सी पारी पर फैन्स का रिएक्शन भी वायरल हुआ है. ट्विटर पर विराट कोहली ट्रेंड करने लगे. जब विराट कोहली ने सिक्स मारा, तब एक यूज़र ने लिखा कि हम आ गए हैं, उसके कुछ ही देर बाद विराट कोहली आउट हो गए तब यूज़र ने फिर लिखा हम चले गए हैं. ऐसे ही कई मज़ेदार ट्वीट विराट कोहली की पारी पर वायरल हुए. 


 

 

Advertisement
Advertisement