scorecardresearch
 

IPL 2022: वामिका के प्लेइंग एरिया में साथ दिखे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, शेयर की फोटो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर की है, जो वायरल हो गई. विराट कोहली इस वक्त आईपीएल की वजह से बायो-बबल में हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli, Anushka Sharma
Virat Kohli, Anushka Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का शर्मा भी आईपीएल के बायो-बबल में जुड़ीं
  • आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शेयर की फोटो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच जारी है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी टीम के सबसे बड़े स्टार हैं. मंगलवार को विराट कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट की, जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अब बायो-बबल में उनके साथ जुड़ गई हैं. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के प्लेइंग एरिया में दिख रहे हैं, दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. 
 

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में सभी प्लेयर्स इस वक्त बायो-बबल का हिस्सा हैं. ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी के परिवार का सदस्य बाद में जुड़ता है, तो उसे क्वारनटीन रहने के बाद ही जोड़ा जा सकता है. अनुष्का शर्मा ने भी क्वारनटीन करने के बाद ऐसा किया. 

पहले मैच में आरसीबी को मिली थी हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 में अपनी शुरुआत हार के साथ की थी. पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को मात दी थी, आरसीबी ने 205 का स्कोर बनाया फिर भी जीत नहीं सकी थी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मैच 30 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है. दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. विराट कोहली ने अपने पहले मुकाबले में 29 बॉल में 41 रनों की पारी खेली थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement