रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL) की टीम का एकबार फिर खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने क्वालिफायर मुकाबले में सात विकेट से मात दी थी. आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक दिल छू लेने वाला संदेश दिया है.
साथ ही कोहली ने टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ को भी थैंक्स कहा. कोहली ने ट्वीट किया, 'कभी-कभी आप जीतते हैं और कभी आप नहीं जीतते हैं, लेकिन 12th मैन आर्मी, आप शानदार रहे हैं. पूरे अभियान में हमेशा हमारा समर्थन करते रहे हैं. आप क्रिकेट को स्पेशल बनाते हैं. सीखना कभी बंद नहीं होता है.'
विराट ने आगे लिखा, 'मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और इस शानदार फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. अगले सीजन में मिलते हैं.'
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. कोहली ने कुल 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. खास बात यह है कि विराट कोहली तीन मौकों पर गोल्डन डक का भी शिकार बने. वैसे, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है. कोहली ने अब तक 223 मैचों में 36.19 की औसत से 6624 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 44 अर्धशतक शामिल रहे.
विराट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
कब खिताब जीतेगी RCB?
आरसीबी आईपीएल में 2008 से ही भाग लेती आई है, लेकिन अब तक उसकी झोली में एक भी खिताब नहीं आया है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रही है. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. 2020, 2021 और 2022 के सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई.