इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फील्डिंग चल रही थी और मैच खत्म ही होने वाला था. उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया. यहां एक फैन स्टैंड्स में से कूदकर ग्राउंड में घुस गया और विराट कोहली के पास जा पहुंचा.
तभी पीछे से कोलकाता पुलिस के जवान वहां पर पहुंचे और उस फैन को कंधे पर उठाकर बाहर ले गए. इस दौरान विराट कोहली का जो रिएक्शन था, वो ज़बरदस्त था. विराट कोहली पहले तो उस फैन को देखकर हैरान हो गए बाद में उन्होंने WWE जैसा सेलिब्रेशन किया.
Intruder in yesterday's match.
— Samy (@ZlxComfort) May 26, 2022
Kohli 🤣 pic.twitter.com/1CiQXZTDdm
विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिसवाले ने जिस तरह उस फैन को उठाया और ग्राउंड से बाहर ले गया, उसे देखकर विराट कोहली भी हैरान हो गए और अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
बता दें कि यह नया नहीं है कि कोई फैन विराट कोहली या किसी अन्य क्रिकेटर से मिलने के लिए ग्राउंड में घुस जाए. आईपीएल में भी अक्सर ऐसा देखने को मिलता है. एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड में खेला गया था. प्लेऑफ के लिए दर्शकों पर लगी सभी पाबंदी हटाई गई, ऐसे में यहां 60 हज़ार से अधिक दर्शक पहुंचे थे.
अगर मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की की. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 207 का स्कोर बनाया, जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 193 रन ही बना पाई.