scorecardresearch
 

Virender sehwag on Ruturaj Gaikwad: वीरेंद्र सहवाग ने धोनी से की इस प्लेयर की तुलना, कहा- यही हो सकता है CSK का अगला कप्तान

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा- मुझे लगता है कि इस प्लेयर में भी वह सभी खूबियां हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी में हैं. वह चेन्नई टीम का लंबे समय तक कप्तान बन सकता है...

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad and MS Dhoni (Twitter)
Ruturaj Gaikwad and MS Dhoni (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋतुराज ने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी
  • IPL 2022 में भी चेन्नई के लिए टॉप स्कोरर बने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत खराब है. यह टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. चेन्नई टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरुआत से ही चौंकाने वाले फैसले लिए और यही उसके लिए परेशानी का कारण भी बने.

Advertisement

पहले चेन्नई ने टूर्नामेंट से ठीक दो दिन पहले धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया. यह स्टार ऑलराउंडर दबाव नहीं झेल पाया और चेन्नई टीम ने शुरुआती 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते. ऐसे में जडेजा से कप्तानी लेकर फिर धोनी को सौंप दी गई. ऐसे में धोनी जब तक कमान संभालते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

ऐसे में अब दिग्गजों और फैन्स के बीच फिर वही बहस शुरू हो गई है कि चेन्नई टीम में धोनी का उत्तराधिकारी यानी अगला कप्तान कौन होगा? धोनी इस बार 7 जुलाई को 41 साल के हो जाएंगे. वह अगला सीजन खेलेंगे या नहीं, इसका भी भरोसा नहीं है. इसी बहस के बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी जुड़ गया है.

उन्होंने चेन्नई टीम के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई टीम का अगला कप्तान बताया है. साथ ही ऋतुराज की धोनी से भी तुलना कर दी. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. इस सीजन में चेन्नई टीम के लिए अब तक सबसे ज्यादा 313 रन बनाए.

Advertisement

'ऋतुराज के हावभाव एक जैसे, कंट्रोल भी अच्छा'

ऋतुराज को लेकर सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'वह महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करता है. शांत स्वभाव से खेलता है. यदि वह शतक लगाते हैं, तो भी शांत रहते हैं और जीरो पर आउट होते हैं, तब भी उनके हावभाव एक जैसे ही रहते हैं. उसके चेहरे को देखकर लगता नहीं है कि शतक बनाने के बाद वह बहुत खुश है या जीरो पर आउट होने के बाद बहुत दुखी है. उसके पास कंट्रोल और शांत स्वभाव है. एक जो कप्तान होने के अच्छे लक्षण होते हैं, वह सारे उनमें हैं.'

'धोनी की तरह लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं'

सहवाग ने कहा, 'जो फर्स्ट क्लास मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं, उन्हें यह आइडिया होता है कि मैच को कैसे चलाना है. कब किसको गेंदबाजी पर लाना है और कब किसको बल्लेबाजी करानी है. यह सब वो कर रहे हैं, तो मुझे लगा कि वह बेहतर कप्तान हो सकते हैं. एक सीजन तो किसी का भी अच्छा हो सकता है, लेकिन यदि वह तीन-चार सीजन खेलते हैं, तो वह एक ऐसे कप्तान हो सकते हैं, जो धोनी की जगह लंबे समय तक कप्तानी कर सकते हैं.'

'ऋतुरात में बाकी सभी खूबियां वही हैं, जो धोनी में हैं'

Advertisement

वीरू ने कहा, 'सभी लोग धोनी को अच्छा कप्तान क्यों मानते हैं, क्योंकि वह कूल हैं. अपने फैसले खुद लेते हैं. गेंदबाजों और बल्लेबाजों का सही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए वह अच्छे कप्तान हैं और लक फेक्टर भी उनके साथ आता है. लक उन्हीं के साथ होता है, जो निडर होते हैं और निडरता के साथ फैसले लेते हैं. हमने उन्हें कड़े फैसले लेते देखा है. मुझे लगता है कि ऋतुराज में भी यह सभी खूबियां हैं. लक के बारे में तो मैं नहीं जानता, लेकिन बाकी सभी खूबियां वही हैं, जो धोनी में हैं.'

 

Advertisement
Advertisement