scorecardresearch
 

Wanindu Hasaranga IPL 2022: 24 साल के इस श्रीलंकाई बॉलर ने बरपाया KKR पर कहर, RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा था

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई बॉलर वानिंदु हसारंगा ने तबाही मचा दी. हसारंगा को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में एक लंबी रेस के बाद खरीदा था.

Advertisement
X
Wanindu Hasaranga (@IPL)
Wanindu Hasaranga (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वानिंदु हसारंगा की KKR के खिलाफ शानदार बॉलिंग
  • कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार (30 मार्च) को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की फिरकी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज पानी मांगते दिखे. मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में बिके हसारंगा ने कोलकाता को लगातार झटके दिए और बल्लेबाजी यूनिट की कमर तोड़ दी. 

Advertisement

अपने चार ओवर के स्पेल में वानिंदु हसारंगा ने सिर्फ 20 रन दिए और कुल चार विकेट लिए. हसारंगा ने कुल 15 डॉट बॉल फेंकी, जबकि उनके स्पेल में सिर्फ दो ही छक्के लगे. 

वानिंदु हसारंगा के विकेट- (Wanindu Hasaranga Wickets)

•    6.4 ओवर- श्रेयस अय्यर को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाया
•    8.5 ओवर- सुनील नरेन को आकाश दीप के हाथों कैच आउट करवाया.
•    8.6 ओवर- शेल्डन जैक्सन को पहली बॉल पर ही क्लीन बोल्ड किया.
•    14.3 ओवर- टिम साउदी को फाफ डु प्लेसिस के हाथों आउट करवाया

इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं हसारंगा

सिर्फ 24 साल के वानिंदु हसारंगा ने पिछले कुछ वक्त में ही वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है. अभी तक वह कुल 35 टी-20 इंटरनेशनल में 57 विकेट ले चुके हैं. जबकि 29 वनडे में 29 विकेट, 4 टेस्ट में 4 विकेट भी दर्ज हैं. 

Advertisement

वानिंदु हसारंगा ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी और सनसनी बन गए थे. हालांकि, उस मैच में श्रीलंका की जीत नहीं हुई थी और अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था. 

वानिंदु हसारंगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस सीजन में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़) और वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़) सबसे महंगे प्लेयर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement