इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का रोमांच अब अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच गया है. इस सीजन का चैम्पियन रविवार (29 मई) को मिलेगा. यानी इसी दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच फाइनल खेला जाएगा.
आईपीएल का यह 15वां सीजन है. टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी. पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने ही जीता था और वह इस बार अपना दूसरा फाइनल खेलने उतरेगी. तब से अब तक कई तरह के बदलाव हुए हैं. कई दिग्गज प्लेयर्स ने संन्यास ले लिया, तो कई को मौका नहीं मिला है.
ऋद्धिमान साहा पहले सीजन से खेलते आ रहे
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत कुछ प्लेयर पहले सीजन से अब तक खेलते आ रहे हैं, पर उन्हें फाइनल में जगह नहीं मिल सकी है. इस बार गुजरात और राजस्थान टीम के बीच टक्कर होगी. इन दोनों की स्क्वॉड में मिलाकर सिर्फ एक प्लेयर ऋद्धिमान साहा हैं, जो 2008 से अब तक खेल रहे हैं. यह विकेटकीपर बैटर गुजरात टीम के लिए ओपनिंग कर रहा है. साहा इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं.
साहा के साथ एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है
साहा ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ एक ही शतक जमाया है और यह फाइनल में लगाया था. साहा किसी आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 2014 फाइनल में पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही लगाया था. तब साहा ने नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी. हालांकि पंजाब टीम यह फाइनल जीत नहीं सकी थी. अब फैन्स को उम्मीद है कि साहा दोबारा शतक जमाएंगे और इस बार अपनी टीम को जीत दिलाएंगे.
प्लेऑफ में शतक लगाने वाले ओवरऑल प्लेयर
साहा ने आईपीएल एक शतक, 11 अर्धशतक जमाए
ऋद्धिमान साहा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 34.67 की औसत से 312 रन बनाए हैं. साहा ने इस सीजन में तीन फिफ्टी भी जमाई हैं. वहीं, साहा ने ओवरऑल आईपीएल करियर में कुल 143 मैच खेले, जिसमें 25.49 की औसत से 2422 रन बनाए हैं. साहा ने अब तक एक शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं.