मंगलवार को खेले गए महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को सात विकेट से मात दे दी है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में आयोजित मैच में 151 रनों के टारगेट को वेलोसिटी ने दस गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया सुपरनोवाज की जीत में ओपनर शेफाली वर्मा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शानदार 51 रन बनाए.
हरमनप्रीत की पारी गई बेकार
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सुपरनोवाज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तानिया भाटिया ने भी 36 रनों की अहम पारी खेली. वेलोसिटी की तरफ से केट क्रास ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं कप्तान दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला.
वोलवार्ड ने भी जड़ी फिफ्टी
टारगेट का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 6 रन के योग पर एन. चंथाम (1 रन) पवेलियन लौट गईं. दूसरे ओपनर शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और 33 गेंद पर तूफानी 51 रन बना डाले. शेफाली ने अपनी पारी में 9 चौके एवं एक छक्का लगाया. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने 35 गेंद पर 51 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.
इससे पहले सोमवार को पहले मैच में सुपनरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से मात दी थी. वूमेन्स टी20 चैलेंज का यह आखिरी सीजन है. इससे पहले तीन बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से वुमेन्स आईपीएल का आयोजन होना है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले सकती हैं.