राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से मात दी. राजस्थान की इस जीत के हीरो युवा प्लेयर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे, जिन्होंने धमाकेदार फिफ्टी जड़ी. यशस्वी के लिए ये अर्धशतक खास रहा, क्योंकि ड्रॉप होने के बाद वह टीम में वापसी कर रहे थे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए इस मैच में 41 बॉल में 68 रनों की पारी खेली. इसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल ने आउट होने तक एक छोर संभाले रखा और रनों की बरसात जारी रखी. अंत में तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे.
बता दें कि इस सीजन में यशस्वी जायसवाल का यह सिर्फ चौथा ही मैच था. 20 साल के यशस्वी जायसवाल को तीन मैच में फेल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन इस मैच में उन्होंने वापसी की. प्लेइंग-11 में जगह मिलने का फायदा यशस्वी ने उठाया और 68 रन बना दिए.
आईपीएल 2022 में यशस्वी जायसवाल: 20, 1, 4, 68
The 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵 𝘴𝘵𝘢𝘳𝘵𝘦𝘥 vs 𝘩𝘰𝘸 𝘪𝘵’𝘴 𝘨𝘰𝘪𝘯𝘨 we love to see. 💗 pic.twitter.com/hb3c3zv7hP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 7, 2022
यशस्वी जायसवाल की गिनती भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में होती है. उन्होंने पहले भी अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. यही कारण है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने चार करोड़ रुपये में उन्हें रिटेन किया था.
अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 189 का स्कोर बनाया. जॉनी बेयरस्टॉ ने इस सीजन में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. राजस्थान ने आखिरी ओवर में जाकर लक्ष्य को पा लिया. यशस्वी जायसवाल के अलावा राजस्थान के लिए शिमरॉन हेटमायर ने 16 बॉल में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.