scorecardresearch
 

Virat Kohli IPL 2022: 'उन्हें पुराने दिनों को देखना चाहिए', विराट कोहली की फॉर्म को लेकर युवराज सिंह का बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में विराट कोहली अपनी फॉर्म से कोसों दूर दिखाई दिए हैं. इस दौरान वह दो मैचों में गोल्डन डक पर भी आउट हो चुके हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (@IPL)
Virat Kohli (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली
  • आईपीेएल 2022 में बनाए हैं 128 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में विराट कोहली बेरंग नजर आ रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस स्टार बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में नौ मैच खेलकर महज 128 रन बनाए हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का एवरेज 16 का रहा है, जो उनके खराब फॉर्म की बानगी पेश करता है.

Advertisement

अब भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि विराट कोहली को अपने युवा दिनों को देखने की जरूरत है. युवराज का मानना है कि कोहली का वर्क एथिक्स पिछले 15 वर्षों में किसी भी एथलीट की तुलना में चार गुना बेहतर है और इससे उन्हें खराब पैच से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. 2011 वर्ल्ड कप के हीरो का मानना है कि कोहली की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन वह अभी भी रन बना रहे हैं.

कोहली को बदलना होगा: युवराज सिंह

युवराज ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, 'जाहिर है, वह भी खुश नहीं हैं और लोग भी नहीं हैं, क्योंकि हमने उन्हें शतक पर शतक जड़कर बड़े बेंचमार्क सेट करते देखा है. लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ होता है. विराट को फिर से फ्री फ्लोइंग क्रिकेट खेलने की जरूरत है. अगर वह खुद को बदल सकते हैं और पहले जैसे बन सकते हैं, तो यह उनके खेल में दिखाई देगा. उन्होंने खुद को इस युग का सर्वश्रेष्ठ साबित किया है और एक मजबूत वर्क एथिक्स में विश्वास करते हैं.'

Advertisement

2019 में आया था आखिरी शतक

कोहली लंबे समय से अपने शानदार टच से बाहर दिखाई दिए हैं. उनका आखिरी इंटरनेशनल शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. इसके अलावा आईपीएल 2022 में वह लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अब तक 216 मैचों में 36.43 की एवरेज से 6411 रन बनाए हैं.. इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले.

 

Advertisement
Advertisement