scorecardresearch
 

Yuzvendra Chahal, IPL 2022: चहल ने रचा इतिहास, मलिंगा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मैच जीत लिया...

Advertisement
X
Yuzvendra Chahal (@IPL)
Yuzvendra Chahal (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
  • युजवेंद्र चहल ने 28 रन देकर 3 अहम विकेट लिए

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ तीन विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. साथ ही अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई. 

Advertisement

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 11 मैच खेलकर 22 विकेट ले लिए हैं. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के किसी 4 सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज और पहले स्पिनर बन गए हैं. यह कारनामा इससे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा कर चुके हैं.

आरसीबी ने रिलीज किया, तो राजस्थान ने खरीदा

चहल ने अपना IPL करियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ शुरू किया था. वह इस टीम के साथ पिछले सीजन तक खेले. आरसीबी ने चहल को रिलीज कर दिया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए चहल को खरीद लिया. इससे पहले चहल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 2015, 2016 और 2020 सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट झटके थे.

Advertisement

मजे की बात तो यह है कि लसिथ मलिंगा इस सीजन में राजस्थान टीम के बॉलिंग कोच भी हैं. मलिंगा ही आईपीएल के पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने किसी 4 सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट झटके थे. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 2011, 2012, 2013 और 2015 सीजन में यह विकेट हासिल किए थे.

राजस्थान टीम ने 6 विकेट से मैच जीता

मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 40 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली. जबकि जितेश शर्मा ने 18 बॉल पर 38 रन बनाए. जवाब में राजस्थान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. यशस्वी जायसवाल ने 41 बॉल पर 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

 

Advertisement
Advertisement