scorecardresearch
 
Advertisement

IPL मीड‍िया राइट्स से BCCI को मि‍ले 48000 करोड़, आपकी जेब पर कितना असर? देखें क्र‍िकेट अड्डा

IPL मीड‍िया राइट्स से BCCI को मि‍ले 48000 करोड़, आपकी जेब पर कितना असर? देखें क्र‍िकेट अड्डा

IPL अब यूनाईटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद मैच वैल्यू के मामले में दूसरी सबसे महंगा खेल लीग है. आईपीएल के हर मैच वैल्यू के मामले में प्रीमियर लीग, मेजर लीग बेसबॉल और एनबीए के मुकाबले ज्यादा भारी पड़ता नजर आ रहा है. IPL मीड‍िया राइट्स के लिए तीन दिनों की बोली के बाद वायकॉम 18 ने 23,758 करोड़ रुपये के डिजिटल राइट्स हासिल किए, जो टीवी के लिए डिज्नी स्टार की 23,575 करोड़ रुपये की बोली से कुछ ज्यादा है. इस तरह आईपीएल की बढ़ती पॉपुलैर‍िटी को भुनाते हुए 2023-27 के लिए कुल मीड‍िया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बेचे गए. IPL मीड‍िया राइट्स से BCCI को मि‍ले 48000 करोड़ का आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर? जानने के ल‍िए देखें क्र‍िकेट अड्डा.

Advertisement
Advertisement