इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने लो-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को मात दी. गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 143 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटन्स ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात टाइटन्स की इस सीजन में यह दूसरी हार है. शिखर धवन इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने 53 बॉल में 62 रनों की पारी खेली और अंत तक पिच पर टिके रहे. शिखर धवन ने इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. धवन के अलावा अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 10 बॉल में 30 रन बना डाले. लियाम ने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के जमाए.