scorecardresearch
 
Advertisement

IPL Media Rights की जंग, एक बॉल की कीमत 65 लाख? देखें क्र‍िकेट अड्डा

IPL Media Rights की जंग, एक बॉल की कीमत 65 लाख? देखें क्र‍िकेट अड्डा

एक तरफ तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ में की जंग जारी है, दूसरी तरफ जोरदार हलचल है IPL के पैकेज डील की. फ‍िलहाल एक बॉल की कीमत 65 लाख के करीब आंकी जा रही है. वहीं, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए ने पूर्व क्रिकेटर्स और अंपायरों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने इनके पेंशन में खासी बढ़ोतरी की है. क्र‍िकेट जगत की ऐसी ही अहम और बड़ी खबरों पर चर्चा कर रहे हैं विक्रांत गुप्ता. इस चर्चा में उसके साथ होंगे क्र‍िकेट जगत की द‍िग्गज हस्ती मदन लाल. देखें क्र‍िकेट अड्डा.

Advertisement
Advertisement