इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के मुकाबले 31 मार्च से 21 मई तक खेले जाएंगे. आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी 10 टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी. टीमें कुल 14 में से 7 मैच घरेलू मैदान पर खेलेंगी. शेड्यूल के मुताबिक इस साल आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे. लीग राउंड में कुल 70 मैच होंगे, जिसमें 18 डबल हेडर शामिल हैं. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे. डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे, जबकि दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था.