इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार (16 अप्रैल) को दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइ़डर्स के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की. वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया.
रविवार को खेले गए ये दोनों मुकाबले एक्शन से भरपूर रहे. दूसरा मैच काफी रोमचांक रहा जहां आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी अपने नाम की. वहीं पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक लगाया. देखा जाए तो सुपर संडे के दिन पांच खिलाड़ियों ने जमकर सुर्खियां बटोरीं.
1. अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया. अर्जुन ने अपने डेब्यू मुकाबले में दो ओवरों में 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
🎥 A special occasion 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2023
That moment when Arjun Tendulkar received his @mipaltan cap from @ImRo45 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/CcXVDhfzmi#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/cmH6jMJRxg
2. वेंकटेश अय्यर की सेंचुरी: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने शानदार 104 रनों की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स के महज दूसरे प्लेयर हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा. इससे पहले ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले सीजन में शतक लगाया था.
3. ईशान किशन का धमाका: मुंबई इंडियंस को केकेआर के खिलाफ जीत दिलाने में ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई. ईशान ने 5 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 58 रन बनाए. उनकी इस तूफानी पारी के चलते मुंबई ने आराम से टारगेट हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने भी मुंबई के लिए 43 रनों का उपयोगी योगदान दिया.
𝐉𝐮𝐬𝐭 𝐏𝐨𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐃𝐲𝐧𝐚𝐦𝐨 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠𝐬 🚀
— JioCinema (@JioCinema) April 16, 2023
Ishan Kishan ensured #MumbaiIndians got an electrifying start to the chase in #MIvKKR ⚡#IPLonJioCinema #TATAIPL | @ishankishan51 pic.twitter.com/sCrha53m3t
4. संजू की कप्तानी पारी: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गजब की बल्लेबाजी की. संजू ने 32 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. राजस्थान रॉयल्स ने एक समय 55 रनों पर चार विकेट खो दिए थे, लेकिन संजू सैमसन की इस इनिंग्स के चलते वह मैच में वापसी कर पाई.
5. हेटमायर का तूफान: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो कैरेबियाई क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर रहे. शिमरॉन हेटमायर ने 26 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली. हेटमायर ने इस मैच जिताऊ पारी में दो चौके और पांच छक्के उड़ाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.