इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार (9 अप्रैल) को दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइ़डर्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. वहीं दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया.
रविवार को खेले गए ये दोनों मुकाबले एक से बढ़कर एक थे. पहला मैच तो काफी खास था जहां आखिरी ओवर में कोलकाता की टीम ने जीत के लिए जरूरी 29 रन बना लिए. वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान ने ऐसी पारी खेली, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. देखा जाए तो सुपर संडे के दिन पांच खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली. आइए जानते हैं इस बारे में...
1. रिंकू सिंह का सिक्सर पंच: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वो कारनामा कर दिखाया, जो शायद किसी ने सोचा तक नहीं होगा. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़कर अपनी टीम को तीन विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई. गुजरात टाइटन्स के स्टैंडिंग कप्तान राशिद खान ने यश दयाल को आखिरी ओवर फेंकने के लिए दिया, जिसमें 29 रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया, फिर बाकी के पांच गेंदों पर रिंकू ने छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिला दी.
𝗥𝗜𝗡𝗞𝗨 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛! 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
𝗬𝗼𝘂 𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗙𝗿𝗲𝗮𝗸! ⚡️ ⚡️
Take A Bow! 🙌 🙌
28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! 💪 💪
Those reactions say it ALL! ☺️ 🤗
Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER
2. धवन के नाबाद 99 रन: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 99 रनों (66 गेंद, 12 चौके और 5 छक्के) की नाबाद पारी खेली. एक एंड पर पंजाब के विकेट लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन धवन 20वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे. धवन ने इस दौरान मोहित राठी के साथ मिलकर 30 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते पंजाब ने 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. धवन को छोड़कर बाकी के 10 बल्लेबाजों का योगदान 38 रनों का था. इस यादगार पारी के बावजूद धवन की टीम को हार झेलनी पड़ी.
3. 'इम्पैक्ट प्लेयर' वेंकटेश अय्यर का कमाल: गुजरात के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में 'इम्पैक्ट प्लेयर' वेंकटेश अय्यर की भी अहम भूमिका रही. वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार परी खेली, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे. अपनी इनिंग्स के दौरान वेंकटेश ने कप्तान नीतीश राणा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप की.
4. राशिद खान की हैट्रिक: कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली. राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया. आईपीएल के इतिहास की यह 22 वीं हैट्रिक रही. राशिद की इस हैट्रिक के चलते कोलकाता की टीम हार के करीब थी, लेकिन रिंकू ने कमाल कर दिया.
Rashid Khan now has hat-tricks in...
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023
T20Is ✅
BBL ✅
CPL ✅#TATAIPL 💥✅#GTvKKR #IPLonJioCinema | @rashidkhan_19 pic.twitter.com/FAPTM7j2K3
5. राहुल त्रिपाठी का मैजिक: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी रहे, जिन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. 45 रनों पर दो विकेट खोने के बाद कप्तान एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दोनों ने नाबाद 100 रनों की पार्टनरशिप करके अपनी टीम को जीत दिला दी. त्रिपाठी ने 48 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए.