scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2023

Shardul Thakur IPL 2023: शार्दुल ठाकुर के तूफान में ढह गई RCB... इन 4 फैक्टर ने कोहली की टीम को पूरी तरह तोड़ा

केकेआर टीम
  • 1/10

Shardul Thakur IPL 2023 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में गुरुवार (6 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शानदान मैच खेला गया. मुकाबले में केकेआर ने 81 रनों से जीत दर्ज की. ये उस सीजन की उनकी दो मैचों में पहली जीत है.

कोलकाता टीम
  • 2/10

इस मुकाबले में आरसीबी को अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस से काफी उम्मीदें थी, लेकिन दोनों का बल्ला नहीं चला. दूसरी ओर जीत के बाद नए कप्तान नीतीश राणा और टीम के मालिक शाहरुख खान काफी खुश नजर आए. नीतीश ने प्लेयर ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की.

शाहरुख खान
  • 3/10

सही मायने में इस जीत के हीरो शार्दुल को ही कहा जा सकता है. मगर एक खिलाड़ी को पूरा क्रेडिट देना भी ठीक नहीं होगा, क्योंकि शार्दुल के तूफान के अलावा डेब्यू मैच खेल रहे सुयश शर्मा और रहमनुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने दम से आरसीबी को ढेर किया है. आइए जानते हैं पांचों फैक्टर के बारे में जिन्होंने कोहली की टीम आरसीबी को पूरी तरह ढेर किया है.

Advertisement
शार्दुल ठाकुर
  • 4/10

बल्ले से शार्दुल ने मचाई तबाही, पलट दिया मैच

एक समय कोलकाता टीम ने 11.2 ओवर में 89 रनों पर 5वां विकेट गंवा दिया था. तब टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी. उस समय 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे शार्दुल ठाकुर ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए पूरी बाजी ही पलट दी. शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. 

शार्दुल
  • 5/10

शार्दुल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 9 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 234.48 का रहा. इसके बदौलत केकेआर ने मैच में 7 विकेट पर 204 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. शार्दुल ने गेंदबाजी में भी 2 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रनों की पार्टनरशिप भी की.

रहमनुल्लाह गुरबाज
  • 6/10

IPL में फिफ्टी लगाने वाले पहले अफगानी प्लेयर

शार्दुल से पहले केकेआर टीम के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी पारी से सबको कायल किया. उन्होंने 44 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह गुरबाज IPL के इतिहास में फिफ्टी लगाने वाले अफगानिस्तानी के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

सुनील
  • 7/10

सुनील-वरुण ने अपनी फिरकी में RCB को फंसाया

205 रनों के टारगेट के जवाब में आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की थी. उसने 4.4 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 44 रन बना दिए थे. मगर अगली ही बॉल पर स्पिनर सुनील नरेन ने विराट कोहली (21) को शिकार बनाया. फिर 2 रन बाद ही अगले ओवर में वरुण ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी चलता किया. इस तरह दोनों ने आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया.

वरुण
  • 8/10

इतना ही नहीं, इसके बाद वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और आकाश दीप को भी शिकार बनाया. वरुण ने 15 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि सुनील ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए. इस तरह दोनों ने अपनी फिरकी के जाल में आरसीबी को फंसाते हुए 123 रनों पर ढेर कर दिया.

सुयश
  • 9/10

डेब्यू मैच में सुयश शर्मा ने सबको कायल किया

इन सभी दिग्गजों के प्रदर्शन के बीच बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतारे गए मिस्ट्री लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को कायल किया. यह उनका डेब्यू मैच था, जिसमें इस 19 साल के खिलाड़ी ने 30 रन देकर 3 अहम विकेट लिए. उन्होंने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा को शिकार बनाकर आरसीबी को फिनिश करने का मौका ही नहीं दिया.

Advertisement
हर्षल पटेल
  • 10/10

RCB के गेंदबाज एक बार फिर स्ट्रगल करते दिखे

लगातार दूसरे मैच में आरसीबी टीम के गेंदबाज स्ट्रगल करते नजर आए हैं. स्टाक गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल पूरी तरह पटरी से उतरे नजर आए. आकाश दीप और ब्रेसवेल ने भी निराश ही किया. इन चारों गेंदबाजों ने मैच में 11 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. जबकि चारों मिलकर सिर्फ 3 ही विकेट ले सके.

Advertisement
Advertisement