scorecardresearch
 

IPL 2023 के वो 5 ब्लॉकबस्टर मुकाबले, जो लास्ट ओवर में फंसे...ऐसे हुआ द एंड

IPL 2023 Top 5 Thriller Matches: आईपीएल के सफर में कई मुकाबले लास्ट ओवर तक खिंंचे हैं. इन मुकाबलों में रोमांच चरम पर द‍िखा है. इन मैचों से कई हीरो भी निकले हैं. ऐसे ही 5 आईपीएल के धाकड़ हीरो की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी टीम को लास्ट ओवर में जीत दिलाई.

Advertisement
X
रिंकू सिंह, राहुल तेवतिया, संदीप शर्मा (@IPL)
रिंकू सिंह, राहुल तेवतिया, संदीप शर्मा (@IPL)

IPL 2023 के पिछले कुछ मैचों में सांसे रोक देने वाला रोमांच फिर से लौटा है. खास बात यह रही कि कि पिछले कुछ मैच तो आख‍िरी ओवर तक ख‍िंचे हैं. इस वजह से क्रिकेट फैन्स भी अब मैचों का छककर आनंद ले रहे हैं.

Advertisement

इन रोमांचक मैचों की वजह से कई नए आईपीएल हीरो भी सामने आए हैं. रिंकू सिंह तो आख‍िरी ओवर में '5 गेंद-5 छक्के' वाली पारी खेलकर सबसे बड़े रॉकस्टार बन चुके हैं. रिंकू सिंह के अलावा गुजरात टाइटन्स के राहुल तेवतिया ने भी द‍िखाया कि वह फिनिशर्स के रोल में फिट क्यों बैठते हैं.

IPL से जुड़े इस खास लेख में हम आपको ऐसे ही 5 मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 5 खिलाड़‍ियों ने अपनी टीम के लिए‍ हैप्पी एंडिंग की. 

1: सबसे बड़े हीरो बने रिंकू सिंह 
14 अप्रैल को SRH के खिलाफ खेले गए मैच में भी रिंकू सिंह ने हैदराबाद की सांसें लगभग अटका ही दी थी, लेकिन वह कर‍िश्मा करने से चूक गए. इससे पहले रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ यश दयाल की 5 बॉल में 5 छक्के मारकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया था. 

Advertisement

 

 

रिंकू सिंह ने यह तब किया था, जब KKR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी. रिंकू ने आईपीएल के मैच नंबर 13 में 21 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. इसमें 1 चौका और कुछ 6 छक्के शामिल थे.

2: तेवत‍िया जी का स्कूप और गुजरात की जीत 
गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL का मैच नंबर 18 हुआ. यह मैच भी आखिरी ओवर तक गया. गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. लेकिन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम कुरेन (Sam Curran) पर गुजरात के राहुल तेवत‍िया (Rahul Tewatia) भारी पड़ गए.

राहुल तेवत‍िया (@IPL)

तेवत‍िया ने कुरेन पर चौका दे मारा. इस तरह गुजरात 1 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत गई. मैच में गुजरात को पंजाब ने जीतने के लिए 154 रन का टार्गेट दिया था. गुजरात की ओर शुभमन गिल (67) ने धाकड़ पारी खेली. 

वैसे तेवतिया आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में भी लास्ट ओवर के हीरो बन गए थे. आख‍िरी ओवर में CSK के ख‍िलाफ इस मैच में गुजरात को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. तेवतिया स्ट्राइक पर थे, उन्होंने छक्का और चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 178/7 का स्कोर खड़ा किया था, गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते हुए 182 रन बना लिए. 

Advertisement


3: मुंबई को चाहिए थे 5 रन, हीरो बन गए टिम डेविड
IPL का मैच नंबर 16 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुआ. 
इस मैच का रिजल्ट भी आख‍िरी गेंद पर निकला. मुंबई को जीत के लिए 173 रन चाहिए थे, जो उसने आख‍िरी गेंद पर कंपलीट कर लिए. लास्ट ओवर में ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी. गेंदबाजी एनरिक नोर्किया कर रहे थे.

इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर मुकेश कुमार ने टिम डेविड का कैच टपका दिया दिया. पांचवीं गेंद पर कैमरून ग्रीन रन आउट होते हुए बचे. आख‍िरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. स्ट्राइक पर टिम डेविड थे. टिम ने दो रन लेकर मुंबई को रोमांचक मैच में जिता दिया. 

4: लखनऊ के पुछल्ले बल्लेबाजों ने जिताया मैच 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच का नतीजा भी आख‍िरी गेंद पर ही निकला. IPL के मैच नंबर 15 में पहले खेलते हुए बेंगलुरु ने 212 रन बनाए. आख‍िरी ओवर में लखनऊ को जीत के ल‍िए 5 रन चाहिए थे. गेंद RCB के हर्षल पटेल के हाथ में थी. पहली गेंद पर लखनऊ के जयदेव उनादकट ने सिंगल लिया.

Advertisement
रवि विश्नोई (@IPL)

दूसरी गेंद पर हर्षल ने मार्क वुड को बोल्ड कर दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर रवि व‍िश्नोई ने 2 रन ले लिए. चौथी गेंद पर रवि ने फिर एक रन ले लिया. फिर स्ट्राइक पर उनादकट पहुंचे. लेकिन, वह फॉफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे. इसके बाद समीकरण 1 गेंद, 1 रन का बन चुका था. स्ट्राइक पर आवेश खान के पास थी. आखिरी गेंद पर आवेश का बल्ला तो नहीं लगा, लेकिन वह बाई के रन के लिए भाग लिए और इस तरह जीत दर्ज की. 

5: संदीप पड़ गए महेंद्र सिंह धोनी पर भारी 
IPL का मैच नंबर 17 राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेपॉक में हुआ. इस मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने धोनी की चेन्नई को तीन रन से हरा दिया.

चेन्नई को आख‍िरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा की गेंद पर स्ट्राइक एम एस धोनी ले रहे थे. धोनी के फैन्स को उम्मीद थी कि वह गेंद सीमा रेखा से बाहर भेज देंगे, पर संदीप शर्मा की गेंद माही के स्लॉट में नहीं आ सकी. राजस्थान ने इस रोमांचक मैच को 3 रन से जीत लिया. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement