इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में एक बार फिर कोरोना का साया मंडराने लगा है. इसका कारण है कि देशभर में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 509 केस सामने आए हैं, लेकिन इसका पॉजिटिविटी रेट टेंशन बढ़ाने वाला है. इस दर में एक दिन में 10.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
अब इन सभी बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी, स्टाफ और खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है. बीसीसीआई ने सभी को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दी है.
खिलाड़ियों को गाइडलाइन्स के पालन करने का निर्देश
मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'हमने आईपीएल में कोरोना को रोकने के लिए सभी से ज्यादा सतर्क और सावधानी बरतने के लिए कहा है. हम जानते हैं कि कोरोना मामले (देश में) बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हमने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने का निर्देश दिया है.'
सूत्र ने कहा, 'खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है. सरकार की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उनका पालन किया जाएगा. हमारी टीम स्थिति का जायजा ले रही है. जहां तक कोरोना की बात है, तो हम सभी को ट्रैक कर रहे हैं.'
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि इस बार आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा कोविड पॉजिटिव हुए हैं. उस बात की जानकारी खुद आकाश ने ट्वीट कर दी थी. साथ ही आकाश ने अपने यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट में लिखा कि रुकावट के लिए खेद है. कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है.
Caught and Bowled Covid. Yups…the C Virus has struck again. Really mild symptoms…all under control. 🤞
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 4, 2023
Will be away from the commentary duties for a few days…hoping to come back stronger 💪 #TataIPL
आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कॉट एंड बोल्ड कोविड. सी वायरस फिर से हो गया है. अभी हल्के लक्षण हैं. सब कुछ कंट्रोल में है. कुछ दिन कमेंट्री से दूर रहूंगा. उम्मीद है मजबूती से वापसी करूंगा.'
देश में 24 घंटे में 4,435 नए केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 3.38 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.79 फीसदी पर पहुंच गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं.