scorecardresearch
 

CSK vs RR IPL 2023: लड़ते-लड़ते हार गई CSK, धोनी-जडेजा ने रोक दी सांसें... राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन हरा दिया है. राजस्थान ने जीत के लिए 176 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन सीएसके लाख कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन हरा दिया. 12 अप्रैल (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में राजस्थान ने सीएसके को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह लाख कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना सकी.

Advertisement

मुकाबले की आखिरी गेंद पर सीएसके को पांच रन बनाने थे और स्ट्राइक पर कप्तान एमएस धोनी थे, वहीं संदीप शर्मा के हाथों में गेंद थी. करोड़ों फैन्स को उम्मीद थी कि धोनी आखिरी गेंद को स्टैंड्स में भेज पाएंगे, लेकिन माही इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए. इस जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है. वहीं सीएसके पांचवें नंबर पर कायम है.

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट सस्ते में गंवा दिया. गायकवाड़ (8) को संदीप शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने 68 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. रहाणे काफी शानदार बैटिंग कर रहे थे, लेकिन अश्विन की गेंद को पढ़ने से चूक गए और अपना विकेट गंवा दिया. रहाणे ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा.

Advertisement

स्पिनर्स के सामने फेल हुए सीएसके के बल्लेबाज

रहाणे के आउट होने के बाद सीएसके की पारी लड़खड़ा गई और उसने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए. देखते ही देखते सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 78 रन से 113/6 रन हो गया. रहाणे को आउट करने के बाद आर. अश्विन ने शिवम दुबे (8) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया. वहीं अंबति रायडू (1) और डेवोन कॉन्वे के विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए. कॉन्वे ने 38 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर एडम जाम्पा ने मोईन अली (7) को चलता किया.

आखिरी ओवर में बनाने थे 21 रन

इसके बाद धोनी और रवींद्र जडेजा ने 59 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाए. एमएस धोनी ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. वहीं जडेजा ने दो छक्के और एक चौका उड़ाते हुए नाबाद 25 रन बनाए. आखिरी दो ओवर में सीएसके को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी. 19वां ओवर जेसन होल्डर ने किया, जिसमें धोनी और जडेजा ने मिलकर 19 रन बटोरे. वहीं मैच का आखिरी ओवर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने फेंका.

मैच के आखिरी ओवर का रोमांच:
19.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
19.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
19.1 ओवर- 0 रन (धोनी)
19.2 ओवर- 6 रन (धोनी)
19.3 ओवर - 6 रन (धोनी)
19.4 ओवर- 1 रन (धोनी)
19.5 ओवर- 1 रन (जडेजा)
19.6 ओवर- 1 रन (धोनी)

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट: (172/6)
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ (10/1)
दूसरा विकेट- अजिंक्य रहाणे 31 रन (78/2)
तीसरा विकेट- शिवम दुबे 8 रन (92/3)
चौथा विकेट- मोईन अली 7 रन (102/4)
पांचवां विकेट- अंबति रायडू 1 रन (103/5)
छठा विकेट- डेवोन कॉन्वे 50 रन (113/6)

Points Table

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले 11 रनों पर ही पहला विकेट खो दिया था. यशस्वी जायसवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. यशस्वी (10) को तुषार देशपांडे ने शिवम दुबे के हाथों कैच कराया. इसके बाद जोस बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला. पडिक्कल इस मुकाबले में टच में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाए.

जोस बटलर ने जड़ी शानदार फिफ्टी

हालांकि, देवदत्त पडिक्कल बड़ा स्कोर बनाने का मौका चूक गए और उन्हें रवींद्र जडेजा ने कॉन्वे के हाथों कैच करा दिया. देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे. एक गेंद बाद कप्तान संजू सैमसन भी खाता खोले बगैर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद राजस्थान ने आर. अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजा. अश्विन और बटलर के बीच 47 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसमें 30 रन तो अश्विन के बैट से निकले. अश्विन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आकाश सिंह की गेंद पर सिसांडा मगाला को कैच दे बैठे. 

Advertisement

अश्विन ने 30 रनों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. अश्विन के आउट होने के कुछ देर बाद जोस बटलर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. मोईन अली की गेंद पर बोल्ड होने वाले बटलर ने 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. आखिरी ओवर्स में कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरॉन हेटमेयर ने बड़े शॉट्स लगाकर राजस्थान को आठ विकेट पर 175 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. हेटमेयर ने 18 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट लिए.

अब आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात करते हैं. इस मुकाबले के टॉप गेनर सीएसके के तेज गेंदबाज आकाश सिंह रहे, जिन्हें 19.45 प्रतिशत का फायदा हुआ. वहीं सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे का स्टॉक 238.8 अंकों तक पहुंच गया.

Points Table

अगर टॉप लूजर्स की बात करें तो इम्पैक्ट प्लेयर अंबति रायडू को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ, उनका शेयर 19.9 फीसदी तक गिरा. जेसन होल्डर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.

Points Table

राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (175/8)
पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 10 रन (11/1)
दूसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 38 रन (88/2)
तीसरा विकेट- संजू सैमसन 0 रन (88/3)
चौथा विकेट- आर. अश्विन 30 रन (135/4)
पांचवां विकेट- जोस बटलर 52 रन (142/5)
छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 4 रन (167/6)
सातवां विकेट- जेसन होल्डर 0 रन (174/7)
आठवां विकेट- एडम जाम्पा 1 रन (175/8)

Advertisement

TOPICS:
Advertisement
Advertisement