scorecardresearch
 

CSK IPL Captain: धोनी हुए बाहर तो कौन बनेगा कैप्टन... ये 'अंग्रेज' संभाल सकता है कमान!

MS Dhoni's Replacement as CSK Captain: IPL 2023 में चेन्नई की टीम चोटिल प्लेयर्स को लेकर भंवर में फंस गई है. कप्तान धोनी इंजर्ड हैं. ऐसे में सवाल है कि अगर धोनी RCB के ख‍िलाफ अगले मैच के लिए ठीक नहीं हुए, तो टीम की कमान कौन संभालेगा? CSK में मोईन अली, अंजिक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ ऐसे प्लेयर्स हैं. जिन्हें T-20 की कप्तानी का अनुभव है.

Advertisement
X
एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं (@IPL)
एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं (@IPL)

IPL 2023 की हॉट फेवरेट टीम चेन्नई सुपर क‍िंग्स (CSK) के सितारे गर्दिश में हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम में इंजर्ड प्लेयर्स की फौज (CSK Injured players) तैयार हो गई है. सबसे निराशाजनक बात यह है कि खुद धोनी भी चोटिल हो गए हैं. इसके बाद से चेन्नई के कैम्प में हड़कम्प मचा हुआ है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि धोनी फिट नहीं हुए तो CSK की कमान कौन संभालेगा? इस खबर में हम इसी बात का व‍िश्लेषण करेंगे. 

Advertisement

पहले बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के चोटिल ख‍िलाड़ियों के बारे में. धोनी राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ मैच में खूब जोरदार खेले. संजू सैमसन की कप्तानी वाली 'रॉयल्स' टीम का धागा खोलकर रख दिया, लेकिन 200वें मैच में CSK की कप्तानी कर रहे माही चोटिल हो गए. वह मैच के बाद लड़खड़ाकर जाते हुए दिख रहे थे. 

इन प्लेयर्स की चोट का ये है स्टेट्स 

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) चेपॉक में राजस्थान के ख‍िलाफ हार के बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उन्होंने कहा- हमारी टीम में कई प्लेयर्स चोटिल हैं, लेकिन ऐसा केवल हमारे साथ नहीं है. कई टीम इस समस्या से जूझ रही हैं. फ्लेमिंग ने कहा धोनी भी चोटिल हैं. उनके घुटने में चोट है. फ्लेमिंग ने इस दौरान CSK के चोटिल ख‍िलाड़‍ियों का स्टेट्स बताया. लेकिन वो धोनी की फिटनेस, आगे के मैच में उनके खेलने की संभावनाओं पर वह कुछ नहीं बोले.   

Advertisement
दिल्ली के खि‍लाफ मैच में धोनी और जडेजा (@IPL)

फ्लेमिंग के मुताबिक, बेन स्टोक्स की चोट पर हर दिन नजर रखी जा रही है. वापसी कब तक होगी, इस पर कोई राय नहीं दी. दीपक चाहर की चोट को ठीक होने में 2-3 सप्ताह लगेंगे. वह मुंबई के ख‍िलाफ मैच में महज एक ओवर फेंक सके थे. फ्लेमिंग ने कहा कि सिसांडा मगाला भी राजस्थान के खि‍लाफ  चोटिल हो गए हैं और कुछ सप्ताह बाहर रहेंगे. इसके अलावा सिमरनजीत सिंह 10 दिन में वापसी कर सकते हैं.  

'मलिंगा' के चक्कर में नहीं लगा धोनी से छक्का, CSK के हारने का राज खुला, VIDEO

अब सवाल ये है कौन करेगा कप्तानी? 

धोनी चोटिल हैं और CSK का अगला मैच RCB से 17 अप्रैल को है. धोनी को इस मैच से भरपूर आराम का मौका मिला है. ऐसे में सवाल यह भी है कि अगर वह फिट नहीं हुए तो CSK की कप्तानी कौन करेगा? ऊपर हम आपको बता ही चुके हैं कि कौन से प्लेयर्स चोटिल हैं. ऐसे में ये प्लेयर तो कप्तानी वाली लिस्ट से फिलहाल बाहर हैं.

IPL 2022 में CSK की धोनी की जगह कमान रवींद्र जडेजा ने संभाली थी. उनकी कप्तानी में CSK ने 5 मैच खेले, 1 में जीत और 4 में हार मिली. जडेजा ने लचर प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना है कि जडेजा को धोनी की जगह कप्तानी दी जा सकती है. 

Advertisement

मोईन अली ने लिया इन दो प्लेयर का नाम

अब बात करते हैं CSK की टीम में धोनी की जगह कप्तानी के अन्य दावेदारों के बारे में. मोईन अली (Moeen Ali ) का हालिया बयान बेहद चर्चा में रहा था. उन्होंने बेन स्टोक्स और ऋतुराज गायकवाड़ को धोनी के बाद CSK की कप्तानी का दावेदार बताया था. पर बेन स्टोक्स चोटिल हैं. वैसे, मोईन अली खुद भी कप्तानी कर सकते हैं.

मोईन अली पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड टीम की कमान संभाल चुके हैं. मोईन अली की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया. यहां उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर 7 मैचों की टी-20 सीरीज में 4-3 से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में मोईन इस फॉर्मेट के हिसाब से आदर्श च्वाइस हैं. 

धोनी के अलावा और कौन? तो विकल्प के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ भी CSK के लिए एक च्वाइस हो सकते हैं. IPL 2021 में उन्होंने सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे. गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं. 

वहीं, CSK की टीम में अंजिक्य रहाणे शामिल हैं, उन्हें भी IPL में T-20 की कप्तानी का अनुभव है. वह राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल चुके हैं. चूंकि, वह पहली बार CSK के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में उनको धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तानी दी जाएगी या नहीं. यह एक बड़ा सवाल है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement